CBSE 12th Result 2022 Released: लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास, ये स्कूल रहे टॉपर, जानिए त्रिवेंद्रम क्यों है टॉप पर
Advertisement
trendingNow11268625

CBSE 12th Result 2022 Released: लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास, ये स्कूल रहे टॉपर, जानिए त्रिवेंद्रम क्यों है टॉप पर

CBSE Class 12th Result Out: कक्षा 12 के स्कूलवार रिजल्ट में, जेएनवी ने इस साल केवी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जेएनवी का कुल पासिंग प्रतिशत 98.83 फीसदी रहा है, इसके बाद सीटीएसए स्कूल 97.76 प्रतिशत और केवी 97.04 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

CBSE 12th Result 2022 Released: लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास, ये स्कूल रहे टॉपर, जानिए त्रिवेंद्रम क्यों है टॉप पर

CBSE Board Class 12th Result DeclaredCentral Board of Secondary Education (CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. छात्र एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड का कुल पासिंग पर्सेंटेज 92.71 फीसदी रहा है.

 

12वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से 3.29 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 94.54 फीसदी रहा है. वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 91.25 फीसदी रहा है. इस साल सभी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स पास हुए हैं. क्षेत्रवार रिजल्ट में, त्रिवेंद्रम 98.83 प्रतिशत के साथ टॉप परफॉर्म करने वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है, इसके बाद बेंगलुरु 98.16 पास प्रतिशत के साथ दूसरे और चेन्नई 97.79 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. 

कक्षा 12 के स्कूलवार रिजल्ट में, जेएनवी ने इस साल केवी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जेएनवी का कुल पासिंग प्रतिशत 98.83 फीसदी रहा है, इसके बाद सीटीएसए स्कूल 97.76 प्रतिशत और केवी 97.04 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट 2022 में 33,432 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. इसके अलावा, कुल 1,34,797 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं.

इस वर्ष, बोर्ड उन 0.1 फीसदी छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने सब्जेक्ट्स में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं, हालांकि, छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी. बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को फर्स्ट, सेकंड या थर्ड कैटेगरी प्रदान नहीं कर रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news