CBSE 2024 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां चेक कर लीजिए जरूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12087411

CBSE 2024 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां चेक कर लीजिए जरूरी डिटेल्स

CBSE Board Exam 2024 Admit Card: सीबीएसई कक्षा 10, 12 के एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और इसके परीक्षा संगम पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.

CBSE 2024 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां चेक कर लीजिए जरूरी डिटेल्स

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आने वाली सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जारी करने की उम्मीद है. 

पिछले साल की समयसीमा और 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में रेगुलर और प्राइवेट दोनों कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद थी. एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स की डिटेल जैसे 'नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट और उनकी संबंधित एग्जाम डेट्स, परीक्षा और सब्जेक्ट कोड, एग्जाम की तारीख और एग्जाम के दौरान स्टूडेंट के बिहेवियर के लिए दिशानिर्देश शामिल होंगे.

Where and how to download CBSE admit card

  • सीबीएसई कक्षा 10, 12 के एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और इसके परीक्षा संगम पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.

  • यहां सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया दी गई है.

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • यहां आपको 'Pariksha Sangam' ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. 

  • अब 'Continue' पर क्लिक करना होगा. 

  • अब 'School' का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. 

  • अब आपको 'Admit Card, Centre Material for Main Exam 2024' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा.  (लिंक अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है).

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.

  • कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि एडमिट कार्ड में दी गई पर्सनल डिटेल सही हैं और जानकारी में किसी भी विसंगति के मामले में, उन्हें अपने संबंधित स्कूलों या सीबीएसई से स्पष्टीकरण मांगना होगा.

CBSE board exam 2024 scheduled to begin in February

सीबीएसई ने इस महीने की शुरुआत में कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक परीक्षा शेड्यूल जारी किया. सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक होंगी, जबकि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है और 2 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी.

2024 में सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा लिखने से पहले, आपके पास पेपर पढ़ने के लिए अलग से 15 मिनट का समय होगा.

New changes introduced in CBSE board exam 2024

  • पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दायरे में स्टूडेंट्स के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) की शुरुआत के साथ, शिक्षा क्षेत्र में अलग अलग  नई नीतियों की शुरुआत देखी गई. सीबीएसई ने अपने करिकुलम और परीक्षा में जरूरी बदलावों की घोषणा की. 
  • स्कोरिंग सिस्टम और मेरिट लिस्ट में बदलाव
  • अकाउंटेंसी आंसर सीट में बदलाव: 2024 से टेबल के साथ कोई अलग आंसर सीट नहीं मिलेगी
  • फ्लेक्सिबिलिटी सब्जेक्ट ऑप्शन के साथ बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी.
  • बोर्ड परीक्षा के दौरान ओलंपियाड और स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा एग्जाम देने का अलग से मौका दिया जाएगा.

Trending news