Assam HSLC Result 2022 Updates: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, सीएम ने बताया कितने बजे चेक कर पाएंगे मार्कशीट
Advertisement
trendingNow11210657

Assam HSLC Result 2022 Updates: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, सीएम ने बताया कितने बजे चेक कर पाएंगे मार्कशीट

Assam Board SEBA HSLC Class 10 Result 2022 Update: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले  SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जाना होगा. 

Assam HSLC Result 2022 Updates: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, सीएम ने बताया कितने बजे चेक कर पाएंगे मार्कशीट

SEBA HSLC Result 2022 Direct Link: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम आज 7 जून, 2022 को हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) रिजल्ट 2022 जारी करेगा. असम HSLC रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org  के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप पर भी चेक कर पाएंगे. असम 10 वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा.

असम हायर सेकंडरी एजुकेशन काउंसिल ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य के अलग अलग संस्थानों में 11वीं क्लास में एडमिशन की सुविधा के लिए 'दर्पण' एडमिशन पोर्टल मंगलवार (7 जून) से ही लाइव हो जाएगा. AHSEC ने एक बयान में कहा, "स्टूडेंट्स www.darpan.ahseconline.in या www.ahsec.assam.gov.in पर जाकर एडमिशन के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे." असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने ट्विट करके जानकारी दी कि असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 7 जून 2022 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड कल कर सकता है रिजल्ट की तारीखों का ऐलान! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

Assam HSLC Result 2022: How to check?

असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले  SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जाना होगा. 

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को होम पेज पर Assam 10th Result 2022 का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.

सबमिट करते ही आपका Assam HSLC 10th Result 2022 आपकी डिस्प्ले पर होगा.

अब आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

TET Admit Card 2022: इन कैंडिडेट्स के लिए टीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक यहां होगा एक्टिव

असम बोर्ड 10वीं के एग्जाम दो शिफ्ट में हुए थे. सुबह की शिफ्ट में स्टूडेंट्स को सुबह 8:50 से 9 बजे तक पढ़ने का 10 मिनट का समय दिया गया था, जबकि दोपहर की शिफ्ट में, पढ़ने का समय दोपहर 1:20 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक था. ऑप्शनल लेंगुएज एग्जाम को करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था, जबकि मॉर्डन इंडियन लेंगुएज का एग्जाम 50 नंबर का था और उन्हें करने की दो घंटे का समय दिया गया था.

लाइव टीवी

Trending news