इस खबर से Zomato के शेयर में द‍िखा एक्‍शन, र‍िकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंचा स्‍टॉक
Advertisement
trendingNow11984266

इस खबर से Zomato के शेयर में द‍िखा एक्‍शन, र‍िकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंचा स्‍टॉक

Ant Group News: एंट ग्रुप के माल‍िकाना हक वाले डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म कंपनी अलीपे को लेकर खबर आई क‍ि वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में 3.44 परसेंट की हिस्सेदारी बेच रहा है.

इस खबर से Zomato के शेयर में द‍िखा एक्‍शन, र‍िकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंचा स्‍टॉक

Zomato News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर में बुधवार को तेजी गई. जोमैटो का शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 52 हफ्ते के र‍िकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गया. मंगलवार को 113.80 रुपये पर बंद हुआ जोमैटो का शेयर बुधवार सुबह 116.15 रुपये पर खुला. इस दौरान शेयर 119.25 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया. हालांक‍ि इसके बाद शेयर में ग‍िरावट आई और यह 3.47% की तेजी के साथ 117.75 रुपये पर बंद हुआ. जोमैटो के शेयर में यह तेजी अलीपे के शेयर ब‍िक्री करने की खबर के बाद आई थी.

एक्सपेक्टेड सेटलमेंट डेट 30 नवंबर

एंट ग्रुप के माल‍िकाना हक वाले डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म कंपनी अलीपे को लेकर खबर आई क‍ि वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में 3.44 परसेंट की हिस्सेदारी बेच रहा है. इस ब्लॉक डील के जरिये 395 मिलियन डॉलर तक जुटाने की उम्मीद है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की तरफ से देखी गई टर्म शीट के अनुसार, फ्लोर प्राइस 111.28 रुपये (1.33 डॉलर) प्रति शेयर रखा गया, जो जोमैटो के अंतिम कारोबार मूल्य 113.80 रुपये से 2.2 प्रतिशत कम है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सपेक्टेड सेटलमेंट डेट 30 नवंबर है.

टर्म शीट के अनुसार, बोफा सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली डील पर प्लेसमेंट एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. इस बीच, जोमैटो ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) के रूप में 36 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जिसके चलते राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान अवधि में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 1,661 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. 

Trending news