Grain Purchage Center: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग में सूबे में खाद्यान्न खरीद और वितरण व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य सरकार ने तय किया कि जब तक एक भी किसान का धान खरीदे जाने से बाकी होगा, तब तक खरीद केंद्र चलता रहेगा.
Trending Photos
Yogi Adityanath News: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी तरफ यूपी की योगी सरकार ने भी किसानों के लिए कई फैसले किये हैं. इसी के तहत यूपी के सरकारी केंद्रों पर धान खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों को हर हाल में भुगतान होगा. यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के लिए जारी किया किया है.
...धान खरीद केंद्र तब तक चलता रहेगा
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक मीटिंग में सूबे में खाद्यान्न खरीद और वितरण व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार ने किसानों के हित में तय किया कि जब तक एक भी किसान का धान खरीदे जाने से बाकी होगा, खरीद केंद्र चलता रहेगा. हर हाल में धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसान को पेमेंट किया जाए.’
5253 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया
सीएम ने कहा कि सूबे में इस सत्र में अब तक 4,21,557 किसानों से 28.17 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर 5,253 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है. फिलहाल राज्य में 5,204 धान खरीद केंद्र चल रहे हैं, जिन पर करीब एक लाख मीट्रिक टन से ज्यादा रोजना धान की खरीद हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसपी पर श्रीअन्न (मोटे अनाज) की खरीद के प्रयास से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हुए हैं.
इस साल अब तक 55 हजार से ज्यादा किसानों से 2.92 लाख मीट्रिक टन बाजरा खरीदकर 646 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह 891 किसानों से 4,382 मीट्रिक टन मक्का, 2,344 किसानों से 11,462 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद कर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुरूप भुगतान किया गया है. श्रीअन्न उत्पादन के प्रति किसानों में उत्साह है. आने वाले सालों में इसके और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.