बजट 2025 में डिफेंस सेक्टर के लिए क्या होगा खास, क्यों जरूरी है सेना को मजबूत बनाना, पिछले बजट में क्या सब मिला ?
Advertisement
trendingNow12613729

बजट 2025 में डिफेंस सेक्टर के लिए क्या होगा खास, क्यों जरूरी है सेना को मजबूत बनाना, पिछले बजट में क्या सब मिला ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को बजट का ऐलान करेगी. इस बजट में सरकार अलग-अलग सेक्टरों के लिए बजट आवंजिट करेगी. मौजूदा वक्त में देश की सीमा पर जो हालात है, उसे देखते हुए लग है कि वित्त मंत्री इस बात रक्षा बजट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

बजट 2025 में डिफेंस सेक्टर के लिए क्या होगा खास, क्यों जरूरी है सेना को मजबूत बनाना, पिछले बजट में क्या सब मिला ?

Defence Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को बजट का ऐलान करेगी. इस बजट में सरकार अलग-अलग सेक्टरों के लिए बजट आवंजिट करेगी. मौजूदा वक्त में देश की सीमा पर जो हालात है, उसे देखते हुए लग है कि वित्त मंत्री इस बात रक्षा बजट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्री सेना को और मजबूत बनाने के लिए इस बार बजट में बड़े ऐलान कर सकती है.  

सेना को और मजबूत बनाने के लिए बजट  

जिस तरह से वैश्विक अस्थिरता बढ़ रही है. दुनिया के कई कोनों में युद्ध चल रहा है. भारत के पड़ोसी देशों में आंतरिक हिंसा बढ़ रही है और जिस तरह से भारत की सीमाओं पर भी तनाव का माहौल है. उसे देखते हुए लग रहा है कि वित्त मंत्री डिफेंस बजट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं. विश्व स्तर पर सैन्य क्षेत्र में सबसे अधिक खर्च करने वाले देशों में से एक होकर भी डिफेंस सेक्टर पर भारत का खर्च सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 परसेंट से भी कम है. आने वाले समय में सेना को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सही मजबूती मिले, इसके लिए डिफेंस सेक्टर पर अधिक फोकस बढ़ाया जा सकता है.  

किसके लिए कितना बजट

माना जा रहा है कि सरकार इस बार सीमा सुरक्षा के लिए अधिक बजट आवंजिट कर सकती है.  हालांकि सैलरी, पेंशन जैसे सेक्शन पर अधिक फोकस मिलने की उम्मीद कम ही है. वहीं देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस सेक्टर सरकार की प्रॉयरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर है. जिस तरह से चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के साथ सीमा पर तनाव बरकरार है, उसे देखते हुए लग रहा है कि सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विलांस सिस्टम पर खर्च को बढ़ाया जा सकता है.  

अंदर-बाहर दोनों जगह चुनौतियां

सिर्फ सीमा ही नहीं देश के भीतर उग्रवाद, नक्सलवाद, आतंकी घटनाओं के खतरों को देखते हुए ट्रेनिंग से लेकर इंटेलिजेंस ऑपरेशन पर खर्च बढ़ाया जा सकता है. डिफेंस सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा उपकरणों के निर्माण से लेकर रिसर्च पर पहले से अधिक बजट आवंटित किया जा सकता है.  इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा वो तो 1 फरवरी को ही पता चलेगा, उससे पहले पिछले बजट में डिफेंस सेक्टर को क्या-क्या मिला उसपर एक रीकैप देख लेते हैं.  

बजट 2024 में डिफेंस को क्या मिला

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के रक्षा बजट में भारी-भरकम इजाफा किया है. बजट में डिफेंस के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए. डिफेंस सेक्टर में इनोवेशन के लिए 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया . देश के कुल बजट का 12.9% डिफेंस पर खर्च किया गया. सरकार ने 4 हिस्सों में बांटकर रक्षा बजट का ऐलान किया गयाय. डिफेंस बजट को सिविल, रेवेन्यू,  कैपिटल एक्सपैंडीचर और पेंशन में बांटा गया.  सेना को मजबूत बनाने के लिए बजट में हथियार और उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख 72 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए.  एयरक्राफ्ट और एयरोइंजन उपकरण खरीदने पर जोर दिया गया. सेना के लिए स्पेशल रेलवे वैगन,  नेवल फ्लीट को मजबूत करने और नेवल डॉकयार्ड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की गई. डिफेंस सेक्टर के लिए डीप टेक टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग के रिसर्च पर खर्च आवंटित किया गया.  

Trending news