VISTARA की आज आखिरी उड़ान, विलय से ठीक पहले भरी एयर इंडिया की झोली, मिला ₹3195 करोड़ का निवेश
Advertisement
trendingNow12509008

VISTARA की आज आखिरी उड़ान, विलय से ठीक पहले भरी एयर इंडिया की झोली, मिला ₹3195 करोड़ का निवेश

Air India Vistara Merger:  टाटा की विमान कंपनी एयर इंडिया को बड़ा निवेश मिलने जा रहा है. विस्तारा के मर्जर के बाद  सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) एयर इंडिया में  3194.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने जा रही है. 11 नवंबर को एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन का मर्जर पूरा होगा.

 VISTARA की आज आखिरी उड़ान, विलय से ठीक पहले भरी एयर इंडिया की झोली, मिला ₹3195 करोड़ का निवेश

Vistara-Air India Merger: टाटा की विमान कंपनी एयर इंडिया को बड़ा निवेश मिलने जा रहा है. विस्तारा के मर्जर के बाद  सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) एयर इंडिया में  3194.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने जा रही है. 11 नवंबर को एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन का मर्जर पूरा होगा. इस मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बता दें कि इस विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस का एक्सटेंडेड एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी.  

एयर इंडिया-विस्तारा का विलय  

एयर इंडिया और विस्तारा के विलय का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था. 11 नवंबर तक ये पूरा हो जाएगा, इस विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में अतिरिक्त निवेश करने जा रही है. बता दें कि जनवरी 2015 को विस्तारा ने अपनी पहली उड़ान भरी थी. टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन ने  ज्वाइंट वेंचर के तौर पर इस एयरलाइंस की शुरुआत की थी.  जिसमें सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 49 फीसदी और बाकी 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की थी.

क्या होगा इस मर्जर में खास 

11 नवंबर को एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर पूरा हो जाएगा, इसके बाद यानी 12 नवंबर से विस्तार ब्रांड के साथ उड़ान नहीं भरेगी. इस विलय के बाद फुल सर्विस कैरियर के तौर पर एक्सटेंडेड एयर इंडिया की फ्लाइट्स का संचालन करेगी. इस मर्जर  के बाद टाटा एविएशन सेक्टर में और मजबूत हो जाएगी. एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइन के ज्वाइंट नेटवर्क में 11 डोमेस्टिक सिटी और 40 दूसरे इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कैप्चर करेगी.  

Trending news