Operation Pink: 2-2 हजार रुपये के नोट हैं? सब ले आओ... गोल्ड ले जाओ.. कोई टेंशन नहीं!
Advertisement

Operation Pink: 2-2 हजार रुपये के नोट हैं? सब ले आओ... गोल्ड ले जाओ.. कोई टेंशन नहीं!

Zee News Sting Operation: पिंक नोट को गोल्डन करने वाले इस काले धंधे का एक-एक सच हम सामने ला चुके हैं. इस खुलासे को हमने ऑपरेशन पिंक का नाम इसलिए दिया है क्योंकि दो हजार के जिस नोट को गोल्ड में बदलने का ऑफर बड़े-बड़े ज्वैलरी शोरुम में चोरी-छिपे चल रहे हैं. उस नोट का रंग है पिंक.

Operation Pink: 2-2 हजार रुपये के नोट हैं? सब ले आओ... गोल्ड ले जाओ.. कोई टेंशन नहीं!

Zee News Sting Operation: पिंक नोट को गोल्डन करने वाले इस काले धंधे का एक-एक सच हम सामने ला चुके हैं. इस खुलासे को हमने ऑपरेशन पिंक का नाम इसलिए दिया है क्योंकि दो हजार के जिस नोट को गोल्ड में बदलने का ऑफर बड़े-बड़े ज्वैलरी शोरुम में चोरी-छिपे चल रहे हैं. उस नोट का रंग है पिंक. ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर रिकॉर्ड बड़े-बड़े ज्वैलर्स के स्टाफ की जुबानी आपने जो खुलासा अभी तक सुना, उसको डिकोड करने पर पता चलता है कि दो हजार के नोटों वाले कालेधन को गोल्ड करने का एक नहीं कई तरीके हैं.

पहला तरीका

पूरी कैश पेमेंट को 2-2 लाख की कैश पेमेंट में दिखा दो

दूसरा तरीका

पैन कार्ड के बजाय सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस से बिल काट दो

तीसरा तरीका

अलग-अलग नामों के फर्जी पेमेंट बिल काटकर दिखा दो

और सबसे आसान तरीका..कोई प्रूफ मत दो...बस पिंक नोट दो, गोल्ड लो

दो हजार रुपये के नोट को मार्केट से निकालने का सरकारी फैसला ज्वैलर्स के लिए गोल्डन चांस बन गया है. ज्वैलर्स ने दो हजार के पिंक नोटों की शक्ल में कालेधन को सफेद करने का धंधा चमकाया हुआ है. यानी अगर किसी के पास दो-दो हजार के नोट हैं. तो वो ज्वैलर्स के पास जाए और गोल्ड खरीदकर कालेधन को सफेद करवा ले. पकड़े ना जाने की गारंटी ज्वैलर की. अब आपको दिखाते हैं कि कैसे ज्वैलर्स ये भरोसा दे रहे हैं कि जितने भी दो दो हजार रुपये के नोट हैं. सब ले आओ...गोल्ड ले जाओ..कोई टेंशन नहीं है..

सोचिए, जिस दिल्ली में देश की सरकार बैठती है. जिस दिल्ली में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लेकर सीबीआई तक.. बड़ी-बड़ी सरकारी एजेंसियों के हेडक्वार्टर हैं. उस दिल्ली में 2000 के नोट गलत तरीके से गोल्ड में बदले जा रहे हैं. वो भी खुलेआम. हैरानी की बात ये है कि कई ज्वेलर्स यहां तक ऑफर दे रहे हैं कि आपको अगर ज्यादा रुपये लेकर आने में डर लग रहा हो तो हम आपके घर से अपने स्टाफ भेजकर 2000 के नोट लेकर आ जाएंगे. पीतमपुरा के पी पी ज्वेलर्स शोरूम में हमें भी इस तरह का ऑफर मिला था.

पी पी ज्वेलर्स, पीतमपुरा

रिपोर्टर- हमारा तो यह है कि आप हमारा माल ले लीजिए

सेल्समैन- तो दे दो फिर कितना है, कितना दे रहे हो?

रिपोर्टर- 25 लाख, नोएडा से उठवा लो . अगर आपके पास ये फैसिलिटी है?

सेल्समैन- अभी उठवाऊं?

रिपोर्टर- आप हमारी जगह से उठवा सकते हैं या हम पहुंचा दें? या फिर आप डिलीवर कर देंगे?

सेल्समैन- मैं उठा लेता हूं आपके यहां से, बताओ कहां से?

रिपोर्टर- नोएडा में सेक्टर 18

सेल्समैन- सेक्टर 18, पास में ही अट्टा मार्केट है

रिपोर्टर- हां, 18 (सेक्टर) वही है

सेल्समैन- आपको Coin चाहिए या मेटल चाहिए?

रिपोर्टर- Coin चाहिए

सेल्समैन- 100/100 ग्राम के तीन और एक, 50 ग्राम का

सेल्समैन- 24 लाख 74 हजार 400

रिपोर्टर- मुझे यह बताइए, क्या रेट पड़ेगा? क्योंकि मुझे भी अपने बॉस को बताना है, पैसे मेरे नहीं मेरे बॉस के हैं

सेल्समैन- बॉस का है . मेटल लोगे ना, मेटल में कोई मेकिंग वगैरह नहीं लगता है, एक दम रॉ

रिपोर्टर- हां रॉ की बात कर रहा हूं .

सेल्समैन- साढ़े 350 ग्राम का लोगे तो 23 लाख 10 हजार का पड़ जाएगा आपको . बिल लेना है उसमें .

रिपोर्टर- क्या? मुझे कैश देना है . 2-2 हजार के नोट खपाने हैं .

सेल्समैन- 23 लाख 80 हजार पड़ जाएगा आपको मेटल

पीपी ज्वेलर्स के स्टाफ काला धन बटोरने की इतनी जल्दी में थे. इतनी जल्दी में थे कि वो हमारे घर से 2000 के नोट फौरन लाने के लिए तैयार हो गए. सवाल 25 लाख का था और इन्हें शायद लगा कि कहीं 25 लाख का ग्राहक हाथ से निकल ना जाए. ये हाल तब है जब ज्यादातर ज्वैलरी शॉप पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है और बड़ी संख्या में लोग 2000 रुपये के बदले गोल्ड लेते देखे जा रहे हैं. खुद ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाले स्टाफ दावा कर रहे हैं कि उनके पास ऐसे-ऐसे लोग आ रहे हैं जो 50-50 लाख रुपये के गोल्ड खरीद रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ज्वैलर्स डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं. 

साउथ एक्सटेशन-टू में पी पी ज्वैलर्स स्टाफ का दावा तो कुछ ऐसा ही है.
 
रिपोर्टर- अच्छा, डिलीवरी कर दे रहे हैं . यह चल तो रहा है ना आजकल .

सेल्समैन- बिल्कुल चल रहा है सर

रिपोर्टर- क्योंकि हमें तो बात करने में भी डर लग रहा है .

सेल्समैन- आपसे इसीलिए पूछा था . क्वांटिटी कितना है?

रिपोर्टर- मैंने तो डर के मारे कम बताया था . अब अचानक कहीं जाकर बोल दो .

सेल्समैन- अभी हमने 50 लाख की डिलीवरी कराई है सर

सेल्समैन- अभी आप शाम तक रुको . शाम तक 2 किलो की आएगी . शाम तक रुकिए 2 किलो (गोल्ड) की कस्टमर आएगी

रिपोर्टर- कैश?

सेल्समैन-  कैश ही सारा 2 हजार का

ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाले स्टाफ को अगर पता चल गया कि कोई ग्राहक मोटी खरीदारी करना चाहता है और उसके पास 2000 के काफी नोट हैं लेकिन वो इन नोटों को गोल्ड में बदलने के फर्जीवाड़े से डर रहा है तो उसका बकायदा ब्रेनवॉश किया जाता है. उसे समझाया जाता है कि कोई कुछ नहीं करेगा. वो बैठे हैं यहां पर. सुनिए, कैसे दिया जाता है ग्राहकों को भरोसा. साउथ एक्सटेंशन के पी पी ज्वेलर्स शो रूम की मैनेजर की बात सुनिए.

रिपोर्टर- मैडम एक बात बताइए हमारे जो स्टाफ हैं उनका भी नाम दे सकते हैं?

मैनेजर- (हाथों से इशारा करते हुए) सब दे दो

रिपोर्टर- कोई दिक्कत तो नहीं है ना

मैनेजर- इशारों में नहीं

रिपोर्टर- ऐसी कोई इंक्वायरी तो नहीं होती ना?

मैनेजर- पहली बार जुड़ रहे हो...फोन पर बात कर लेना, कोई भी दिक्कत हो हम बैठे हैं यहां पर

रिपोर्टर- मैंने देखी, बेसिकली कहानी यह है कि हमें तो लेना नहीं है. हमारे ऊपर भी मालिक है, बॉस है.

मैनेजर- इतनी बातें हम करते नहीं हैं . कर लीजिए जैसे करना है, कोई दिक्कत नहीं है.

हमारी पड़ताल में ये साफ हो गया कि कई ज्वैलर्स बेखौफ होकर 2000 के नोट वाले काला धन को सफेद कर रहे हैं. वो ग्राहकों को बिना किसी डर के, बिना किसी झिझक के काला धन को सफेद करने का रास्ता दिखाते हैं. भरोसा दिलाते हैं...उनके दिमाग से डर निकालते हैं. इस तरह उन्हें ग्राहकों से मोटा सौदा मिलता है और वो काला धन को गोल्ड में बदलकर अवैध रूप से मुनाफाखोरी करते हैं.

Trending news