Tata Group: टाटा ग्रुप की सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी टाटा पावर ने अगले वित्तीय वर्ष में 20000 करोड़ रुपये का निवेश करने का मकसद रखा है. कंपनी चेयरमैन की तरफ से एजीएम में किये गए इस ऐलान के बाद शेयर में तेजी आ सकती है.
Trending Photos
Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) अगले वित्तीय वर्ष के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है. अगले फाइनेंशियल ईयर यानी 2025 में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस बारे में जानकारी दी. इस इनवेस्टमेंट का ज्यादातर हिस्सा कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ाने और बाकी हिस्सा बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में लगाया जाएगा. उन्होंने यह बात कंपनी की 105वीं एजीएम (AGM) के दौरान शेयरहोल्डर्स को बताई.
2024 में किया था 12000 करोड़ रुपये का निवेश
टाटा पावर (Tata Power) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान बनाया है. यह वित्तीय वर्ष 2024 में किये गए 12,000 करोड़ रुपये के निवेश से ज्यादा है. यह जानकारी टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने दी. इसके अलावा, टाटा पावर सरकार की अनुमति मिलने के बाद छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों में भी हिस्सा लेगी. साथ ही, कंपनी अन्य राज्यों में बिजली वितरण के नए अवसरों की भी तलाश करेगी.
क्लीन एनर्जी का पोर्टफोलियो बढ़ाने का मकसद
एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का मकसद मौजूदा 9 गीगावाट से अगले 5 साल में 15 गीगावाट तक अपना क्लीन एनर्जी का पोर्टफोलियो बढ़ाने का है. यह मौजूदा और चल रही परियोजनाओं दोनों से होगा. इसके अलावा, कंपनी का मकसदम अपने डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के एक्सपेंशनल के माध्यम से मौजूदा 12.5 मिलियन ग्राहकों से 50 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचना है.
530 से ज्यादा शहरों में 5,500 चार्जर
टाटा पावर तमिलनाडु में 4.3 गीगावाट का सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के प्रोसेस में है. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेक्टर में कंपनी के 530 से ज्यादा शहरों में 5,500 पब्लिक और प्राइवेट चार्जर हैं. इसके अलावा 86,000 से ज्यादा घरेलू चार्जर इंस्टॉल किये गए हैं. चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इससे जुड़ी जानकारी शेयरहोल्डर्स को दी.
2,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हैं
टाटा पावर पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत अपनी 'घर घर सोलर' (Ghar Ghar Solar) पहल के माध्यम से घरों को सोलर एनर्जी से जोड़ने के लिए तैयार है. कंपनी ने अब तक 2 गीगावाट से ज्यादा की छत परियोजनाओं को पूरा किया है. कंपनी के पास 2,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हैं. निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है.
शेयर का हाल
20,000 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की घोषणा किये जाने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आने की संभावना है. बुधवार को मोर्हरम के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. मंगलवार को बंद हुए ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 436.90 रुपये पर बंद हुआ. टाटा पावर के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 464.30 रुपये और लो लेवल 216.95 रुपये है.