Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, कमाई के मिलेंगे मौके
Advertisement
trendingNow11968946

Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, कमाई के मिलेंगे मौके

Share Market: शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच ही लोगों को कमाई के मौके मिलते हैं. इन मौके के चलते हैं लोग अच्छा रिटर्न भी हासिल कर पाते हैं. वहीं अब कुछ शेयर में काफी एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, कमाई के मिलेंगे मौके

Stock Market Update: शेयर बाजार में लोगों को कमाई के काफी मौके मिलते हैं. वहीं बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स की ओर से ट्रेडिंग भी की जाती है और पैसे कमाने के मौके खोजे जाते हैं. इस बीज जी बिजनेस के शो ट्रेडर्स डायरी में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कई स्टॉक्स सुझाए गए हैं. जिनसे ट्रेडर्स कमाई के मौके खोज सकते हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम से आशीष और कुशल ने कई स्टॉक्स चुने हैं, इनमें फार्मा और आईटी से जुड़े स्टॉक्स भी शामिल है. इसके अलावा भी कई शेयर इन्होंने सुझाए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

आशीष के शेयर

कैश
खरीदें- Netweb Technologies, टारगेट- 840, स्टॉप लॉस- 808

फ्यूचर
बेचें- CIPLA, टारगेट- 1236, स्टॉप लॉस- 1262

ऑप्शन
खरीदें- Colgate 2170 CE, टारगेट- 36, स्टॉप लॉस- 27

खरीदें- Jubilant Pharmova, टारगेट- 445, स्टॉप लॉस- 420

खरीदें- Oberoi Realty, टारगेट- 1370, स्टॉप लॉस- 1320

खरीदें- UNO Minda, टारगेट- 768, समय- 12 महीने

खरीदें- Dixon Technologies, टारगेट- 5525, स्टॉप लॉस- 5400

खरीदें- Mankind Pharma, टारगेट- 1950, स्टॉप लॉस- 1900

खरीदें- Indigo Paints, टारगेट- 1580, स्टॉप लॉस- 1515

खरीदें- KPR Mill, टारगेट- 850, स्टॉप लॉस- 815

कुशल के शेयर

कैश
खरीदें- Newgen Software, टारगेट- 1290, स्टॉप लॉस- 1235

फ्यूचर
खरीदें- Exide Ind, टारगेट- 290, स्टॉप लॉस- 277

ऑप्शन
खरीदें- Aurobindo Pharma 1000 CE@22, टारगेट- 40, स्टॉप लॉस- 16

खरीदें- SBI Life, टारगेट- 1456, स्टॉप लॉस- 1400

खरीदें- NMDC, टारगेट- 173, स्टॉप लॉस- 165

खरीदें- Tata Consumer Products, टारगेट- 1150, समय- 1 साल

खरीदें- Rites, टारगेट- 490, स्टॉप लॉस- 470

खरीदें- Zen Tech, टारगेट- 746, स्टॉप लॉस- 716

खरीदें- SAIL, टारगेट- 92, स्टॉप लॉस- 87.5

खरीदें- IRCTC, टारगेट- 730, स्टॉप लॉस- 700

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

 

Trending news