Share Market: शेयर बाजार में अमंगल, सेंसेक्स में कोहराम, 1064 अंकों की गिरावट के साथ बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी भी बेदम
Advertisement
trendingNow12562743

Share Market: शेयर बाजार में अमंगल, सेंसेक्स में कोहराम, 1064 अंकों की गिरावट के साथ बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी भी बेदम

Share Market Crash Today:  शेयर बाजार में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. शेयर बाजार में 17 दिसंबर को भूचाल देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले निवेशकों का डर साफ तौर पर देखने को मिला.

Share Market: शेयर बाजार में अमंगल, सेंसेक्स में कोहराम, 1064 अंकों की गिरावट के साथ बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी भी बेदम

Share Market Close: शेयर बाजार में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. शेयर बाजार में 17 दिसंबर को भूचाल देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले निवेशकों का डर साफ तौर पर देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी बाजार खुलने के साथ ही दवाब में रहे और लाल निशान के साथ ही बंद हुआ.  भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले, लाल निशान में बंद हुआ. पीएसयू बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स हजार अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ, जिसके चलते निवेशकों के 5 लाख करोड़ खाक हो गए.  

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर 

सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,684.4 पर बंद हुआ और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिकी फेड, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख नीतिगत निर्णयों से पहले सभी क्षेत्रों में निराशा बनी हुई है. हालांकि, बाजार ने पहले ही अमेरिकी फेड द्वारा 25 आधार अंकों की कटौती को ध्यान में रखा है, लेकिन यह किसी भी आक्रामक संकेत के लिए पहले से ही सतर्क है.  

निफ्टी बैंक 746.55 अंक या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,834.80 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 341.15 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,101.90 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 132.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,398.45 पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,578 शेयर हरे और 2,440 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी के मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली.  

सबसे ज्यादा इन शेयरों को नुकसान  
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एमएंडएम, टाटा स्टील और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स थे. केवल आईटीसी ही अकेला टॉप गेनर रहा. इनपुट-आईएएनएस

Trending news