Market Capitalization: इस पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद में सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है. इन कंपनियों का मार्केट कैप कुल 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरना सबसे ज्यादा फायदा HDFC Bank और TCS को हुआ है.
Trending Photos
Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Share Market) में जारी तेजी का असर कंपनियों पर देखने को मिला है. इस पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद में सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है. इन कंपनियों का मार्केट कैप कुल 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरना सबसे ज्यादा फायदा HDFC Bank और TCS को हुआ है.
HUL का गिरा मार्केट कैप
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 844.68 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का ही मार्केट कैप गिरा है. वहीं, बाकी नौ कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 2,12,478.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
HDFC Bank को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
इस दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 63,462.58 करोड़ रुपये बढ़कर 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन भी 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, HDFC का बाजार मूल्यांकन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये और RIL का 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस को कितना हुआ फायदा?
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप भी 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडाणी एंटरप्राइजेज 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया.
बैंकिंग सेक्टर में भी आई तेजी
भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया. ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज रही पहले नंबर पर
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार मूल्यांकन इस हफ्ते में 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये रह गया. M-Cap के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की शीर्ष कंपनियों में पहले स्थान पर बरकरार है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान है.
इनपुट - एजेंसी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर