इस हफ्ते TCS, Infosys को लगा तगड़ा झटका, रिलायंस का भी गिरा मार्केट कैप
Advertisement
trendingNow11956036

इस हफ्ते TCS, Infosys को लगा तगड़ा झटका, रिलायंस का भी गिरा मार्केट कैप

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स (Sensex) की 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ गया है. इसके अलावा 4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.

इस हफ्ते TCS, Infosys को लगा तगड़ा झटका, रिलायंस का भी गिरा मार्केट कैप

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स (Sensex) की 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ गया है. इसके अलावा 4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. 4 कंपनियों का संयुक्त रूप से मार्केट कैप (Market Cap) 23,417.15 करोड़ रुपये गिर गया है. इस हफ्ते IT कंपनियों जैसे इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा झटका लगा है. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़ा है.

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टीसीएस (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, दूसरी ओर HDFC Bank, ICICI Bank, ITC, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपये बढ़ा है. 

इंफोसिस और टीसीएस को हुआ नुकसान

इंफोसिस का मार्केट कैप 8,465.09 करोड़ रुपये घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपये रह गया है. टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 6,604.59 करोड़ रुपये की गिरावट हुई.

HUL को भी हुआ नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,133.85 करोड़ रुपये घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,213.62 करोड़ रुपये घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपये रह गया.

किन कंपनियों का बढ़ा एमकैप?

दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,236.31 करोड़ रुपये बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक ने 3,520.92 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 6,57,563.38 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक ने 1,115.58 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 5,17,092.02 करोड़ रुपये हो गया. 

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news