Indian Economy: खुशखबरी! चीन से तेज रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, S&P ने जताया यह अनुमान
Advertisement
trendingNow11754650

Indian Economy: खुशखबरी! चीन से तेज रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, S&P ने जताया यह अनुमान

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) लुइस कुइज ने कहा, 'मध्यम अवधि के लिए वृद्धि अनुमान अपेक्षाकृत ठोस बना हुआ है. एशिया की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं 2026 तक हमारे वैश्विक वृद्धि परिदृश्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बनी हुई हैं.'

Indian Economy: खुशखबरी! चीन से तेज रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, S&P ने जताया यह अनुमान

GDP: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) लुइस कुइज ने कहा, 'मध्यम अवधि के लिए वृद्धि अनुमान अपेक्षाकृत ठोस बना हुआ है. एशिया की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं 2026 तक हमारे वैश्विक वृद्धि परिदृश्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बनी हुई हैं.'

  1. India Growth Forecast: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P) ने भारत की जीडीपी (GDP) वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक होगी. यानी चीन के मुकाबले इस साल भारत की जीडीपी (GDP) वृद्धि दर ज्‍यादा रहने वाली है. घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के वृद्धि अनुमानों में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं रखा गया. पिछले वृद्धि अनुमान मार्च में घोषित किए गए थे.
  2. फिलीपींस की वृद्धि दर भी 6 प्रतिशत
  3. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P) ने एशिया-प्रशांत के लिए अपनी तिमाही आर्थिक समीक्षा में कहा, 'हमारा अनुमान है कि भारत, वियतनाम और फिलीपींस की वृद्धि दर लगभग 6 प्रतिशत रहेगी.' एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) लुइस कुइज ने कहा, 'मध्यम अवधि के लिए वृद्धि अनुमान अपेक्षाकृत ठोस बना हुआ है. एशिया की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं 2026 तक हमारे वैश्विक वृद्धि परिदृश्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बनी हुई हैं.'
  4. महंगाई दर घटने का अनुमान
    एसएंडपी (S&P) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है, और आरबीआई अगले साल की शुरुआत में ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सामान्य मानसून और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते मुद्रास्फीति नरम पड़ेगी. एसएंडपी ने 2023 के लिए चीन की वृद्धि दर का अनुमान 5.5 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है. (भाषा)

Trending news