Ratan Tata: रतन टाटा की लंबी छलांग! टाटा पावर इस कंपनी में खरीदेगी 40 परसेंट ह‍िस्‍सेदारी
Advertisement
trendingNow12371893

Ratan Tata: रतन टाटा की लंबी छलांग! टाटा पावर इस कंपनी में खरीदेगी 40 परसेंट ह‍िस्‍सेदारी

Tata Power Business Deal: टाटा पावर की तरफ से भूटान के एक हाइड्रो प्रोजेक्‍ट में 40 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी खरीदने का फैसला क‍िया गया है. इसके बाद खोरलोछु हाइड्रो पावर, टाटा पावर की एसोस‍िएट कंपनी बन जाएगी.

Ratan Tata: रतन टाटा की लंबी छलांग! टाटा पावर इस कंपनी में खरीदेगी 40 परसेंट ह‍िस्‍सेदारी

Bhutan Hydro Project: टाटा ग्रुप की द‍िग्‍गज कंपनी टाटा पावर अपने व‍िस्‍तार पर लगातार काम कर रही है. अब टाटा पावर अपने ग्रीन एनर्जी पोर्टफोल‍ियो (Green Energy Portfolio) के तहत भूटान में एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी की यह डील 830 करोड़ रुपये में हुई है. इस प्रोजेक्ट की क्षमता 600 मेगावाट है और इसमें कुल 6,900 करोड़ रुपये का निवेश होगा. हिस्सेदारी खरीदने के बाद खोरलोछु हाइड्रो पावर (Khorlochhu Hydro Power) टाटा पावर (Tata Power) की एसोस‍िएट कंपनी बन जाएगी. टाटा पावर 600 मेगावाट के इस स्टेशन को विकसित करने के लिए ड्रक ग्रीन पावर (Druk Green Power) के साथ पार्टनरश‍िप करेगी.

क्‍लीन और ग्रीन एनर्जी ट्रांज‍िशन को तेज करने में मदद म‍िलेगी

इस डील के बाद कंपनी ने कहा, 'यह प्रोजेक्‍ट टाटा पावर को क्‍लीन और ग्रीन एनर्जी ट्रांज‍िशन को तेज करने में मदद करेगा.' इसके अलावा, टाटा पावर ने कहा कि वह लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से अपने ग्लोबल डिपॉजिटरी शेयर (GDS) को खत्‍म कर देगी क्योंकि पिछले कई साल से क‍िसी तरह की एक्‍ट‍िव‍िटी नहीं हुई है. कंपनी ने 1994 में जीडीएस जारी किया था और इस प्रोग्राम के लिए सिटीबैंक (Citibank) को एक्सक्लूसिव डिपॉजिटरी नियुक्त किया था.

GDS को लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट क‍िया जाएगा
टाटा पावर की तरफ से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया 'पिछले कई साल से क‍िसी तरह की एक्‍ट‍िव‍िटी नहीं हुई है और इससे कंपनी की वित्तीय रिपोर्टिंग की जरूरतें आसान हो जाएंगी और एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव कॉस्‍ट में कमी आएगी. इसलिए जीडीएस प्रोग्राम और सिटीबैंक के साथ अपने करार को समाप्त करने का फैसला किया गया है. कंपनी जीडीएस प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी और इसके बाद जीडीएस को लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट कर दिया जाएगा.'

इससे पहले टाटा पावर की तरफ से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दमदार नतीजों की घोषणा की गई. कंपनी ने अपने मुनाफे में 4% की बढ़ोतरी दर्ज करके 1189 करोड़ रुपये कर दिया. इस दौरान कंपनी अपनी आमदनी में भी 12% की बढ़ोतरी करके 16,810 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

शेयर का हाल
मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष की पहली त‍िमाही में टाटा पावर का प्रॉफ‍िट बढ़ने और भूटान के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 40% की हिस्सेदारी खरीदने के फैसले से शेयर में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है. मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर 2 रुपये की तेजी के साथ 436.80 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 470.85 रुपये और लो लेवल 228.10 रुपये है. कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 1,39,572.43 करोड़ रुपये है.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज की तरफ से क‍िसी भी तरह के न‍िवेश की सलाह नहीं दी जाती. कोई भी न‍िवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें.)

Trending news