Public Sector Bank Profit: देश के 11 सरकारी बैंकों ने बनाया र‍िकॉर्ड, SBI-PNB-BOM वाले ग्राहक भी खुश हो जाएंगे
Advertisement
trendingNow11813239

Public Sector Bank Profit: देश के 11 सरकारी बैंकों ने बनाया र‍िकॉर्ड, SBI-PNB-BOM वाले ग्राहक भी खुश हो जाएंगे

State Bank of India: पहली तिमाही में पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एनआईएम सबसे ज्‍यादा 3.86 प्रतिशत रहा. इसके बाद सेंट्रल बैंक का एनआईएम 3.62 प्रतिशत और इंडियन बैंक का 3.61 प्रतिशत रहा.

 

Public Sector Bank Profit: देश के 11 सरकारी बैंकों ने बनाया र‍िकॉर्ड, SBI-PNB-BOM वाले ग्राहक भी खुश हो जाएंगे

Bank of Maharashtra Profit: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों की (PSB) तरफ से लगातार मुनाफे का र‍िकॉर्ड बनाया जा रहा है. मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर सरकारी बैंकों ने र‍िकॉर्ड प्रॉफ‍िट कमाया है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने दोगुने से ज्‍यादा 34,774 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. इन बैंकों की तरफ से जारी पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तक की अवधि के दौरान 12 पीएसयू बैंकों ने कुल 15,306 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

एनआईएम 3 प्रतिशत से ज्‍यादा रहा

इस अवधि में उच्च-ब्याज दर से बैंकों को बेहतर शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) अर्जित करने में मदद मिली. अधिकांश बैंकों का एनआईएम (NIM) 3 प्रतिशत से ज्‍यादा रहा. पहली तिमाही में पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एनआईएम सबसे ज्‍यादा 3.86 प्रतिशत रहा. इसके बाद सेंट्रल बैंक का एनआईएम 3.62 प्रतिशत और इंडियन बैंक का 3.61 प्रतिशत रहा. समीक्षाधीन अवधि में चार ऋणदाताओं ने 100 प्रतिशत से ज्‍यादा का लाभ कमाया.

PNB ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करके 1,255 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इस बैंका का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये का मुनाफा था. एसबीआई (SBI) का फायदा अभी तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे ज्‍यादा रहा. उसने 178 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16,884 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो सभी पीएसबी (PSB) द्वारा अर्जित कुल लाभ का करीब 50 प्रतिशत है.

अन्य पांच पीएसबी ने 50 से 100 प्रतिशत के बीच इजाफा दर्ज क‍िया। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे ऊपर रहा, जिसका शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया. यूको बैंक का प्रॉफ‍िट 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 581 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 12 बैंकों में केवल दिल्ली स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई.

(इनपुट एजेंसी: भाषा)

Trending news