Post Office में खोंले यह धांसू अकाउंट, लोन से लेकर कैशबैक तक का फायदा, जानिए डिटेल्स
Advertisement

Post Office में खोंले यह धांसू अकाउंट, लोन से लेकर कैशबैक तक का फायदा, जानिए डिटेल्स

Post Office Account: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Premium Saving Account) के तहत कई सुविधाएं दी जा रही है. प्रीमियम सेविंग अकाउंट के तहत लोगों को कैशबैक से लेकर लोन, डोरस्टेप बैंकिंग जैसी शानदार सुविधाएं मिल रही हैं. 

Post Office में खोंले यह धांसू अकाउंट, लोन से लेकर कैशबैक तक का फायदा, जानिए डिटेल्स

Post Office Premium Saving Account: अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस बढ़िया विकल्प है. पोस्ट ऑफिस में ज्यादातर लोग स्माल सेविंग अकाउंट (Small Saving Account) में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस समय-समय पर योजनाएं चलती रहती है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Premium Saving Account) के तहत कई सुविधाएं दी जा रही है. प्रीमियम सेविंग अकाउंट के तहत लोगों को कैशबैक से लेकर लोन, डोरस्टेप बैंकिंग जैसी शानदार सुविधाएं मिल रही हैं. आइए जानते हैं इस खाते के बारे में विस्तार से. 

जानिए पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट की खासियत 

- पोस्ट ऑफिस की योजनाएं अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. पोस्ट ऑफिस की प्रीमियम बचत खाते की कई खासियत है.
- इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड पैसों को विड्रॉल और डिपॉजिट (Money Deposit) करने की सुविधा मिलती है. 
- इसमें बाकी के बैंकों की तरह ही डोरस्टेप सुविधा का फायदा भी मिलता है.
- इसके तहत लोन भी (Post Office Loan) भी मिल सकता है.
- इससे किसी तरह का बिल का भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलता है.
- इसमें फिजिकल और वर्चुअल डेबिट कार्ड भी जारी किए जाते हैं.

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

अब सवाल है कि किन लोगों को इस खास योजना का लाभ मिल सकता है? आपको बता दें कि इस अकाउंट को 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी ग्राहक खोल सकता है. लेकिन आप जान लीजिए कि इसके लिए आपको केवाईसी कराना अनिवार्य है. इस शानदार सुविधा वाले खाते को आप पोस्टमास्टर या फिर पोस्ट ऑफिस के ब्रांच पर जाकर खुलवा सकते हैं.

प्रीमियम अकाउंट की डिटेल्स 

पोस्ट ऑफिस के तहत प्रीमियम अकाउंट खोलने पर आपको लगभग 149 रुपये जीएसटी देना होगा. इतना ही नहीं आपको सलाना 99 रुपये प्लस जीएसटी भी देना होगा. आपको बता दें कि इस अकाउंट के तहत मिनिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है, लेकिन फिर भी आपको खाता खुलनवाने के दौरान कम से कम 200 रुपये जमा करने होंगे.    

Trending news