Modi Govt: मोदी ने बजट के बाद बुनियादी ढांचे और निवेश के विषय पर आयोजित वेबिनार में कहा कि इस साल का बजट देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास को नयी ऊर्जा प्रदान करता है.
Trending Photos
Pm Gatishakti: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानती है. इससे देश को 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी. मोदी ने बजट के बाद बुनियादी ढांचे और निवेश के विषय पर आयोजित वेबिनार में कहा कि इस साल का बजट देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास को नयी ऊर्जा प्रदान करता है.
विकास को 'टॉप गियर' में ले जाने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा, 'हम बुनियादी ढांचे के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानते हैं. भारत इस रास्ते पर चलकर 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा.' मोदी ने कहा कि अब इस विकास की गति को तेज करने और 'टॉप गियर' में ले जाने की जरूरत है और इसमें 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार सड़क, रेलवे, बंदरगाह और हवाई अड्डा जैसे सभी क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे व्यवसायों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और 'लॉजिस्टिक' (माल की ढुलाई एवं आपूर्ति प्रबंधन) लागत को कम करने में मदद मिलेगी. (Input : PTI)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं