Stock Market Update: नए कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला है. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही दूसरे इंडेक्स में भी तेजी देखी गई है. सेंसेक्स जहां 61 हजार के करीब बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी 18100 के ऊपर बंद हुआ है.
Share Market: शेयर मार्केट में नए हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. नए कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला है. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही दूसरे इंडेक्स में भी तेजी देखी गई है. सेंसेक्स जहां 61 हजार के करीब बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी 18100 के ऊपर बंद हुआ है.
सेंसेक्स का पिछला बंद 60621.77 था. हालांकि आज सेंसेक्स 60876.01 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स का हाई 61113.37 रहा और सेंसेक्स का लो 60761.88 रहा. वहीं आखिर में सेंसेक्स 319.90 अंक (0.53%) की तेजी के साथ 60941.67 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी का पिछला बंद 18027.65 रहा. वहीं आज निफ्टी 18118.45 के स्तर पर खुला. आज निफ्टी का हाई 18162.60 रहा और इसका लो प्राइज 18063.45 रहा. इसके साथ ही निफ्टी ने 90.90 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 18118.55 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में HUL, Sun Pharma, Tech Mahindra, Eicher Motors, UPL शामिल रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में UltraTech Cement, Grasim Industries, NTPC, JSW Steel, Tata Steel रहे. वहीं सेक्टर के लिहाज से देखें तो आज Auto, Bank, FMCG, Healthcare, Oil & Gas, Information Technology इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा रियलिटी और पावर सेक्टर में 0.4-0.7 फीसदी की गिरावट देखी गई.
वहीं वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी आज तेजी देखने को मिली है. बैंकों के जरिए रिपोर्ट की गई मजबूत कॉर्पोरेट कमाई ने निवेशकों के लिए मौके बढ़ा दिए हैं और लोगों का रुझान फाइनेंस से जुड़े शेयरों की तरफ हो गया है.
एशियाई और यूरोपीय सूचकांकों के सकारात्मक संकेतों से कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में तेजी बरकरार रही. प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में संभावित मंदी के कारण इस साल वैश्विक आईटी खर्च में कमी आने की चिंता के कारण हाल के सत्रों में आईटी शेयरों में गिरावट आई थी. ऐसी संभावना है कि इस सप्ताह में कुछ प्री-बजट रैली बाजार में देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़