Stock Market: शेयर बाजार में आज फिर से लाल निशान में कारोबार हुआ और आखिर में भी शेयर बाजार ने लाल निशान में क्लोजिंग दी. निफ्टी आज जहां 18400 के नीचे बंद हुई तो सेंसेक्स ने 61700 के करीब क्लोजिंग दी.
Nifty: शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है. मार्केट कभी लाल निशान में दिखाई देता है तो कभी हरे निशान में शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है. इस बीच शेयर बाजार में आज फिर से लाल निशान में कारोबार हुआ और आखिर में भी शेयर बाजार ने लाल निशान में क्लोजिंग दी. निफ्टी आज जहां 18400 के नीचे बंद हुई तो सेंसेक्स ने 61700 के करीब क्लोजिंग दी.
सेंसेक्स का पिछला बंद 61806.19 था. वहीं आज गिरावट के साथ सेंसेक्स खुला. सेंसेक्स ने आज 61608.85 के स्तर पर ओपनिंग दी. वहीं आज सेंसेक्स का लो प्राइज 61102.68 रहा. सेंसेक्स आज एक बार भी हरे निशान में नहीं आ पाया और इसका आज का हाई 61780.37 रहा. आखिर में सेंसेक्स ने 103.90 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 61702.29 के भाव पर क्लोजिंग दी.
इसके अलावा निफ्टी ने भी आज लाल रंग के निशान पर कारोबार किया. निफ्टी का पिछला बंद 18420.45 रहा. वहीं आज निफ्टी भी गिरावट के साथ खुली और निफ्टी (Nifty) ने 18340.30 के स्तर पर ओपनिंग दी. निफ्टी का आज का लो प्राइज 18202.65 रहा और निफ्टी भी आज एक बार भी हरे निशान में नहीं आ पाई. निफ्टी ने आज 18404.90 का हाई बनाया. आखिर में निफ्टी ने 35.15 अंक (0.19%) की गिरावट के साथ 18385.30 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
आज बाजार में शुरुआत के वक्त लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि आखिर में मार्केट में जब रिकवरी आई तो इंडेक्स में भी रिकवरी देखने को मिली. बाजार में IT, Metal, Oil और Gas इंडेक्स ने कमबैक किया, जिसके कारण इन इंडेक्स ने आखिर में हल्की तेजी के साथ क्लोजिंग दी.
आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में SBI Life Insurance, Eicher Motors, UPL, Tata Motors, HUL शामिल रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterprises, TCS, Reliance Industries, Axis Bank, IndusInd Bank शामिल रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़