Advertisement
trendingPhotos1607925
photoDetails1hindi

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दे दी सौगात, बैंक दे रहा पूरे 40,000 का फायदा, तुरंत खाते में आएगा पैसा!

एसबीआई (SBI) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बढ़िया खबर है. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट है तो एसबीआई ग्राहकों (SBI Customer) को अब सीधे 40,088 रुपये का फायदा मिल रहा है, लेकिन आप यह फायदा सिर्प 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं.

31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा

1/5
31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा

एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर का फायदा दे रहा है. इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. आप 31 मार्च तक इसका फायदा ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. 

 

एक्सट्रा मिलेंगे 40,088 रुपये

2/5
एक्सट्रा मिलेंगे 40,088 रुपये

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने अपनी खास स्‍कीम पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. बता दें इसमें आपको 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी फिक्सड इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए यह फायदा ले सकते हैं. 

 

कब तक ले सकते हैं फायदा

3/5
कब तक ले सकते हैं फायदा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं.

 

1 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

4/5
1 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की पहले 1 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का फायदा मिल रहा है. अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है. 

 

3 और 5 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

5/5
3 और 5 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

अगर 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बता दें बैंक की नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़