PAN Card Update: पैन कार्ड यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की जरूरी सूचना! भूल से भी की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना
Advertisement

PAN Card Update: पैन कार्ड यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की जरूरी सूचना! भूल से भी की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

PAN Card Latest News: पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती आपको चूना लगा सकती है. इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍शन 272B के तहत दो पैन कार्ड रखने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

PAN Card Update: पैन कार्ड यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की जरूरी सूचना! भूल से भी की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

PAN Card Latest News: आज के समय में पैन कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. इसके बिना कोई भी वित्तीय लेन-देन का काम नहीं हो सकता है. इसकी जरूरत हर वित्तीय ट्रांजेक्शन करने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए करनी होती है. बैंक से लेकर ऑफिस तक में इसके बिना आप कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड से जुडी एक गलती आपको बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकती है.

दो पैन कार्ड रखें पर लगेगा जुर्माना 

अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. इससे आपका बैंक खाता फ्रीज हो सकता है. इसके अलावा आपको 10 हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड है तो तुरंत अपना दूसरा PAN कार्ड विभाग के पास सरेंडर करना होगा. इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍शन 272B में इस बात का प्रावधान भी है. आइये जानते हैं कैसे आप एक पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं.

ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर

- PAN सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है. इसके लिए कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा. 
- इसके लिए आप इनकम टैक्‍स की वेबसाइट पर जाएं.
- अब 'Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data' लिंक पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- अब इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसे जमा कर दें.
- दूसरा PAN कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें.
- ऐसा आप ऑनलाइन भी कर सकते है.

आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम आए दो अलग-अलग पैन कार्ड इस श्रेणी में आते हैं. अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो एक को सरेंडर करना होगा. 

Trending news