शेयर है या कुबेर का खजाना? सोलर पावर से जुड़ी कंपनी ने 4 साल में 10000 के क‍िए 5 लाख
Advertisement
trendingNow12104193

शेयर है या कुबेर का खजाना? सोलर पावर से जुड़ी कंपनी ने 4 साल में 10000 के क‍िए 5 लाख

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर का प‍िछले एक महीने का ही र‍िटर्न 32% है. वहीं, छह महीने के दौरान इसने 91% का र‍िटर्न द‍िया है. लिस्टिंग के बाद महज चार साल में शेयर ने 5,200% का र‍िटर्न द‍िया है.

शेयर है या कुबेर का खजाना? सोलर पावर से जुड़ी कंपनी ने 4 साल में 10000 के क‍िए 5 लाख

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर न‍िवेशक की ख्‍वाह‍िश होती है क‍ि उसका इनवेस्‍टमेंट दोगुने-चौगुने की रफ्तार से आगे बढ़े. लेक‍िन अगर कोई स्‍टॉक र‍िटर्न के मामले में इससे भी आगे न‍िकल जाए तो इसे आप क्‍या कहेंगे? सोलर पावर प्‍लांट के डेवलपमेंट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करने वाली जेनसोल इंजीनियरिंग, के शेयर ने न‍िवेशकों को प‍िछले कुछ सालों में खुश कर द‍िया है. इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद से महज चार साल में ही 5,200% का र‍िटर्न द‍िया है. प‍िछले दो साल में शेयर 1800 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है.

छह महीने के दौरान 91% र‍िटर्न

अगर शेयर का प‍िछले एक महीने का ही र‍िटर्न देखें तो यह 32% है. वहीं, छह महीने के दौरान यह 91% पर है. फरवरी के शुरुआत में भी शेयर ने जबरदस्‍त ग्रोथ दी है. शेयर में फरवरी में उछाल तब आया है जब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया क‍ि जेनसोल इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल की मीट‍िंग के बारे में जानकारी दी गई थी. शेयर होल्‍ड‍िंग पैटर्न के अनुसार कंपनी का मैजोर‍िटी स्‍टेक 62.59 प्रत‍िशत प्रमोटर्स के पास है. बाकी की 37.41 प्रत‍िशत पब्‍ल‍िक शेयर होल्‍ड‍िंग है.

52 हफ्ते का हाई
जेनसोल का शेयर अक्‍टूबर 2019 में 20 रुपये के करीब था. मार्च 2022 में यह शेयर चढ़कर 100 रुपये के करीब पहुंच गया. प‍िछले एक साल की ही बात करें तो फरवरी 2023 में यह शेयर 300 रुपये के करीब था. 9 फरवरी 2024 को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर में ग‍िरावट देखी गई और यह 1110 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,231 रुपये है, जबक‍ि इसका लो लेवल 265 रुपये के करीब है.

कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 2012 में 240 लोगों की टीम के साथ हुई थी. पिछले कुछ सालों में जेनसोल ने 600 मेगावाट से ज्‍यादा की संयुक्त क्षमता के साथ जमीन और छत पर सोलर एजर्नी प्‍लांट सफलतापूर्वक स्थापित किए हैं. जेनसोल ने विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक तिपहिया और चार पहिया वाहनों के डेवलपमेंट और प्रोडक्‍शन के लिए पुणे में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग की सुव‍िधा भी शुरू की है.

Trending news