Trending Photos
Mumbai Water Taxi:भारत के मुंबई में प्रस्तावित वाटर टैक्सी सर्विस अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2025 से लोगों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रस्तावित वाटर टैक्सी सेवा के जरिए लोग मुंबई में कहीं से भी आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक केवल 17 मिनट में पहुंच सकेंगे. इसे लेकर उन्होंने एक बार फिर से बड़ी बात कही है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई के दूरदराज उपनगरों से लोगों को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए 10,000 वाटर टैक्सी का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने यहां आईसीईआरपी 2025 प्रदर्शनी में यह जानकारी दी. गडकरी ने सुझाव दिया कि उन्होंने पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'वाटर टैक्सी' वित्तीय राजधानी के उत्तर में अरब सागर के किनारे स्थित विरार जैसे उपनगरों और ठाणे क्रीक के साथ उत्तर पूर्व में कल्याण-डोंबिवली जैसे उपनगरों से लोगों को 70 मिनट में नए हवाई अड्डे तक पहुंचा सकती हैं.उन्होंने कहा, ''वसई-विरार से कल्याण-डोंबिवली तक मुंबई के सभी हिस्सों से वॉटर टैक्सी 70 मिनट में नए हवाई अड्डे से जुड़ सकती हैं.
मैंने पहले ही मुख्यमंत्री के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. हमें मुंबई में 10,000 वॉटर टैक्सियों की जरूरत है. नये हवाई अड्डे से यात्री उड़ानें अगले साल अप्रैल से शुरू होने वाली हैं. यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नये हवाई अड्डे को मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. भाषा