Trending Photos
Nita Ambani: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंड्सट्रीज के मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ने वाली है. नीता अंबानी हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में भारत के वैश्विक प्रभाव को बढ़ावा देंगी. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी 15-16 फरवरी, 2025 को बोस्टन में आयोजित हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य भूमिका में होंगी.
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस (आईसीएच) ने रविवार को यह जानकारी दी. आयोजकों ने बयान में कहा, भारत की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक के रूप में अंबानी ने अपनी सामाजिक समानता पहल के जरिये आठ करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को गहराई से प्रभावित किया है. उन्होंने साथ ही भारत की वैश्विक क्षमता की पैरोकारी करना भी जारी रखा है.
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस अमेरिका में छात्रों के नेतृत्व वाले भारत केंद्रित सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली सम्मेलनों में से एक है. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में वैश्विक मामलों में भारत की उभरती भूमिका पर संवाद को बढ़ावा दिया जाता है. इसमें विचारक, नीति-निर्माता, उद्यमी और सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां एक साथ आती हैं. इस साल सम्मेलन में दो दिन में विविध क्षेत्रों के 80 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ता भाग लेंगे. इनपुट-भाषा