Multibagger Stock: महज चार साल में ही इस शेयर ने उड़ाया गर्दा! 30 हजार को बना दिए 30 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11260010

Multibagger Stock: महज चार साल में ही इस शेयर ने उड़ाया गर्दा! 30 हजार को बना दिए 30 लाख रुपये

Adani Share Price: शेयर बाजार में निवेश के लिहाज से कई सारे शेयर मौजूद हैं. वहीं इन शेयर में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लोगों को बंपर रिटर्न भी दिला चुके हैं. इन्हीं में से एक शेयर के बारे में आज हम बता रहे हैं.

अडाणी ग्रीन शेयर प्राइज

Share Market Update: शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा कई लोगों की होती है. निवेश के लिए लोग इस जोखिम से भरे प्लेटफॉर्म पर भी पैसा लगाने से कतराते नहीं है. शेयर बाजार में लोगों को फायदे और नुकसान दोनों ही होते रहते हैं. वहीं मार्केट में कुछ ऐसे शेयर भी मौजूद हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में ही अच्छा रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की भरमार है. इन्हीं में से एक शेयर अडाणी ग्रुप का भी है, जिसने महज चार साल में ही निवेशकों को भारी मुनाफा कमाकर दिया है.

दिया बंपर रिटर्न

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अडाणी ग्रुप के शेयर अडाणी ग्रीन (Adani Green) की. अडाणी ग्रीन का शेयर (Adani Green Share Price) अब 2000 से ज्यादा की कीमत में मिल रहा है. हालांकि ये शेयर तीन हजार रुपये की कीमत भी दिखा चुका है. वहीं एक वक्त था जब इस शेयर की कीमत 50 रुपये भी नहीं थी. साल 2018 से शुरुआत करने वाले इस शेयर ने महज चार सालों में ही निवेशकों को झोली भरकर रिटर्न दिया है.

हर साल बढ़ी शेयर की कीमत

अगर Adani Green के शेयर प्राइज को देखा जाए तो 29 जून 2018 को अडाणी ग्रीन 26.80 रुपये के भाव पर मिल रहा था. वहीं हर साल की बात की जाए तो 29 जून 2019 को इसकी कीमत 44 रुपये के करीब थी. इसके बाद 29 जून 2020 को इस शेयर की कीमत 400 रुपये तक पहुंच चुकी थी. इसके बाद 29 जून 2021 को इसकी कीमत 1100 रुपये के पार हो चुकी थी और चौथे साल यानी 29 जून 2022 की बात की जाए तो इस तारीख कोअडाणी ग्रीन की कीमत 1900 रुपये के पार पहुंच चुकी थी.

इतना है हाई प्राइज

अडाणी ग्रीन का 52 वीक हाई और अब तक का हाई प्राइज 3050 रुपये रहा है. इस साल अप्रैल के महीने में अडाणी ग्रीन 3000 रुपये के भाव के पार गया था. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 874.80 रुपये है. ऐसे में अगर किसी ने अडाणी ग्रीन के 1000 शेयर साल 2018 में अगर 30 रुपये के भाव पर भी खरीदे होते तो उस वक्त उसे महज 30 हजार रुपये का ही निवेश करना पड़ता है.

इतना मिलता रिटर्न

इसके बाद अगर साल 2022 में इस शेयर को 3000 रुपये के भाव पर भी बेचा जाता तो 30 हजार रुपये में खरीदे गए 1000 शेयर पर निवेशक को 30 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता. वहीं फिलहाल अडाणी ग्रीन 15 जुलाई 2022 को 2072.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. ऐसे में कोई उन 1000 क्वांटिटी को 2000 रुपये में भी बेचे तो उसे 20 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news