Multibagger Stock: चीनी स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, कुछ ही सालों में 1 लाख बन गए 54 लाख, निवेशकों की लगी लॉटरी
Advertisement
trendingNow11676358

Multibagger Stock: चीनी स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, कुछ ही सालों में 1 लाख बन गए 54 लाख, निवेशकों की लगी लॉटरी

Multibagger stock news: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी किसी स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे शुगर स्टॉक (Sugar Stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका शेयर 1.70 रुपये के लेवल से बढ़कर 92 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.

Multibagger Stock: चीनी स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, कुछ ही सालों में 1 लाख बन गए 54 लाख, निवेशकों की लगी लॉटरी

Multibagger stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी किसी स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे शुगर स्टॉक (Sugar Stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका शेयर 1.70 रुपये के लेवल से बढ़कर 92 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. अगर आपने भी शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा 54 लाख हो गया होता. इस चीनी स्टॉक का नाम द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar share price) है. पिछले एक दशक में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 5300 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

पिछले कुछ समय से शेयर में आ रही बिकवाली
यह मल्टीबैगर चीनी स्टॉक करीब एक साल से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है, लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में चीनी स्टॉक अपने लॉन्ग बेस बिल्डिंग मोड से बाहर आने की कोशिश कर रहा है. पिछले एक महीने में द्वारिकेश शुगर के शेयरों में लगभग 84 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर की ग्रोथ हुई है. इस समय में लगभग 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. 

5 सालों में 23 रुपये से 92 के लेवल पर चढ़ा शेयर
YTD समय में यह मल्टीबैगर चीनी स्टॉक 105.45 से गिरकर 92 के स्तर पर आ गया है जो 2023 में 13 फीसदी तक गिर गया है. पिछले छह महीनों में, यह चीनी स्टॉक पिछले एक साल में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गया है. इस मल्टीबैगर शुगर स्टॉक में करीब 28 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन, पिछले पांच वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 23.60 से 92 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 300 फीसदी रिटर्न मिला है.

10 सालों में 5300 फीसदी बढ़ा शेयर
बता दें पिछले 10 सालों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का लेवल 1.70 रुपये के लेवल से बढ़कर 92 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर में 5300 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. 

एक महीने में 1 लाख के हो जाते 1.10 लाख
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर चीनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.10 लाख हो गया होता. यदि किसी निवेशक ने 2023 की शुरुआत में इस चीनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये 87,000 रुपये हो जाता, जबकि पिछले छह महीने में उसका 1 लाख रुपये आज 1.03 लाख रुपये हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज ₹72,000 हो जाता.

10 साल में 1 लाख बन जाते 54 लाख
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले द्वारिकेश शुगर के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 4 लाख रुपये में बदल गए होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 54 लाख रुपये हो गया होता. 

52 हफ्ते का लो और हाई लेवल 
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर ट्रेडिंग के लिए मौजूद है. शुक्रवार को यह 10.50 लाख से अधिक के व्यापार की मात्रा के साथ समाप्त हुआ जबकि इसकी 20 दिनों की औसत व्यापार की मात्रा 15.72 लाख से अधिक है. शुक्रवार को द्वारिकेश शुगर का शेयर ₹1,724 करोड़ के मार्केट कैप के साथ बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का रिकॉर्ड लेवल ₹132.90 है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो लेवल ₹75 प्रति शेयर है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news