व‍िदेश में रहकर क्‍या करते हैं एयरटेल वाले म‍ित्‍तल जी के बच्‍चे? बेटी के राजसी ठाठ बाट और बेटा...
Advertisement
trendingNow12573534

व‍िदेश में रहकर क्‍या करते हैं एयरटेल वाले म‍ित्‍तल जी के बच्‍चे? बेटी के राजसी ठाठ बाट और बेटा...

What is Doing Eiesha Pasricha: सुनील भारती म‍ित्‍तल की बेटी ईशा भारती पसरीचा ने अलग-अलग लाइफस्टाइल ब्रांड में इनवेस्‍ट क‍िया हुआ है. इसके अलावा वह लंदन के मेंबर्स क्लब मैसन एस्टेले की आर्टिस्टिक डायरेक्‍टर हैं.

व‍िदेश में रहकर क्‍या करते हैं एयरटेल वाले म‍ित्‍तल जी के बच्‍चे? बेटी के राजसी ठाठ बाट और बेटा...

Sunil Bharti Mittal Networth: ऐसे कई भारतीय अरबपति हैं ज‍िनका बच्‍चे और पर‍िवार भारत में कारोबार होने के बावजूद व‍िदेश में जाकर बस गए. देश के बाहर ज‍िन अरबपत‍ियों के बच्‍चे सेटल हो गए हैं उनमें एयरटेल के माल‍िक सुनील भारत म‍ित्‍तल (Sunil Bharti Mittal) के बेटे और बेटी भी हैं. सुनील म‍ित्‍तल की बेटी ईशा भारती पासरीचा (Eiesha Bharti Pasricha) लंदन में रहती हैं और वह लाइफस्टाइल इंवेस्‍टर हैं. टेलीकॉम सेक्‍टर में अपना लोहा मनवाने वाले सुनील म‍ित्‍तल के दो बेटे कविन भारती मित्तल (kavin Bharti Mittal) और श्रविन मित्तल (Shravin Mittal) हैं.

क्‍या करते हैं कविन और श्रविन?

कविन भारती मित्तल हाइक मैसेंजर के फाउंडर और सीईओ हैं. सुनील म‍ित्‍तल के दूसरे बेटे श्रविन मित्तल (Shravin Mittal) ने साल 2010 में भारती एयरटेल में मैनेजर के रूप में काम शुरू क‍िया. इससे पहले उन्‍होंने न्यूयॉर्क में मेरिल लिंच और लंदन में अर्न्स्ट एंड यंग के साथ काम किया था. अरबों की संपत्‍त‍ि के माल‍िक सुनील मित्‍तल के बच्‍चे भारत में पले-बढ़े. इसके बाद वे हायर एजुकेशन के ल‍िये विदेश गए. उसके बाद उन्‍होंने वहीं पर बसने का फैसला क‍िया. लेक‍िन शायद ही आपको पता हो क‍ि उनकी बेटी ईशा के राजसी ठाठबाट हैं.

क्‍या करती हैं बेटी ईशा पसरीचा?
ईशा पसरीचा लाइफस्टाइल इंवेस्‍टर और लंदन के मेंबर्स क्लब मैसन एस्टेले की आर्टिस्टिक डायरेक्‍टर हैं. उन्‍होने अलग-अलग ब्रांड जैसे फैशन लेबल रोक्सांडा और टेक ब्यूटी बिजनेस ब्यूटीस्टैक में इनवेस्‍ट क‍िया है. उनका शानदार एक्‍सपीर‍ियंस उन्हें ग्‍लोबल ब्रांड को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करता है. ईशा ने इसके अलावा भी कई ब‍िजनेस में पैसा लगाया हुआ है. इसके अलावा वह भारती फाउंडेशन के ट्रस्टियों के बोर्ड की मेंबर हैं. वह और उनके पत‍ि शरण पसरीचा लंदन में ही रहते हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है. शरण पसरीचा लाइफस्टाइल हॉस्पिटैलिटी फर्म एनिसमोर के फाउंडर हैं.

fallback

क्‍या करते हैं ईशा के पत‍ि शरण पसरीचा?
स्कॉटलैंड में जन्मीं लेकिन भारत में पली-बढ़ी, ईशा भारती पासरीचा का बचपन स्कॉटलैंड में दादा-दादी के साथ बीता. वह सोशल मीडिया पर एक्‍ट‍िव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 36 हजार फॉलोअर हैं. वह इंस्‍टाग्राम पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल फोटो शेयर करके अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ी रहती हैं. ईशा के पत‍ि शरण पासरीचा मूल रूप से भारतीय उद्यमी हैं. वह भी लाइफस्टाइल हॉस्पिटैलिटी कंपनी एनिस्मोर रन करते हैं.

fallback

कहां पढ़ी हैं सुनील म‍ित्‍तल की बेटी?
मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार ईशा ने ब्रिटेन की बाथ यूनिविर्सिटी से पॉलिटिक्‍स, इतालवी और फ्रेंच में स्‍नातक क‍िया है. उन्होंने पेरिस में लुई वुइटन में सेल्‍स असिस्‍टेंट के रूप में एक साल काम क‍िया. लाइफस्टाइल इंवेस्‍टर होने के कारण ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव रहती हैं. ईशा के पत‍ि शरण पसरीचा एनिसमोर के फाउंडर और सीईओ हैं. उन्‍होंने 2015 में स्कॉटलैंड के फेमस ग्लेनीगल्स लग्‍जरी होटल का अधिग्रहण किया था. हाल‍िया र‍िपोर्ट के आधार पर सुनील भारती म‍ित्‍तल की नेटवर्थ 1,180 करोड़ यूएस डॉलर है. 

Trending news