LIC ने निवेशकों को किया कंगाल, एक साल में 40 फीसदी लुढ़का शेयर, 1.93 लाख करोड़ हुए स्वाहा!
Advertisement
trendingNow11700107

LIC ने निवेशकों को किया कंगाल, एक साल में 40 फीसदी लुढ़का शेयर, 1.93 लाख करोड़ हुए स्वाहा!

LIC Share Price: एलआईसी के शेयर (LIC Stock) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पिछले एक साल में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर लिस्टिंग के बाद पिछले एक साल के अंदर करीब 40 फीसदी तक गिर गया है. 

LIC ने निवेशकों को किया कंगाल, एक साल में 40 फीसदी लुढ़का शेयर, 1.93 लाख करोड़ हुए स्वाहा!

LIC Share Price: एलआईसी के शेयर (LIC Stock) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पिछले एक साल में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर लिस्टिंग के बाद पिछले एक साल के अंदर करीब 40 फीसदी तक गिर गया है, जिसके बाद में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. 

17 मई 2022 को लिस्ट हुए थे शेयर 
सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर 17 मई, 2022 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे. उस समय इसके शेयर 949 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में आठ प्रतिशत कम मूल्य पर सूचीबद्ध हुए थे. बीएसई में इसका भाव 872 रुपये और एनएसई में 867.20 रुपये प्रति शेयर था.

देश का था सबसे बड़ा IPO
एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 20,557 करोड़ रुपये सरकार को मिले थे. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. हालांकि, शेयर बाजार में सूचीबद्धता के एक साल पूरा होने पर बीएसई और एनएसई दोनों ही जगह इसके भावों में तगड़ी गिरावट आ चुकी है. बीएसई में एलआईसी का शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 39.92 प्रतिशत गिर चुका है जबकि एनएसई पर इसकी कीमत में 39.93 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

बुधवार को 570 रुपये के लेवल पर बंद हुआ शेयर
बुधवार को एलआईसी का शेयर 0.48 प्रतिशत के लाभ के साथ 570.10 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई में कंपनी का शेयर 0.44 प्रतिशत बढ़कर 570 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. 

साल में एक बार भी 949 रुपये से आगे नहीं निकला स्टॉक
बीते एक साल में एलआईसी का शेयर अधिकतम 920 रुपये के भाव पर पहुंचा और इसका निचला स्तर 530.20 रुपये रहा. पूरे साल यह एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया. 

घट गया LIC का मार्केट कैप
इसका परिणाम यह हुआ है कि बुधवार को एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि सूचीबद्धता के दिन इसका मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 1,93,411.88 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है. बाजार मूल्यांकन के लिहाज से एलआईसी अब 13वें स्थान पर खिसक चुकी है. वहीं, सूचीबद्धता के समय यह शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल थी.

Trending news