Government Scheme: अगर आपकी भी बेटी है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कर दें. इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है.
Trending Photos
Ladli Lakshmi Yojana: अगर आपके घर में भी बेटी है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक बेटियों की पढ़ाई, पालन-पोषण और उसके शादी तक के खर्चे में मदद करती है. कई सरकारी योजनाएं (Government Yojana) बेटियों के लिए चलाई जा रही है. राज्य सरकारें भी कई ऐसी योजनाएं चला रही है जो आपकी बिटिया के बड़े काम की है. इसी क्रम में आज हम आपको बता रहे हैं एक खास योजना के बारे में जो आपकी बेटी को लखपति बना देगा. इस योजना के तहत सरकार लड़कियों को 1 लाख रुपये से अधिक रकम देती है. आइये जानते हैं इस खास योजना के बारे में.
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना?
यह खास योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जाती है, जिसका नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभी सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासियों को दिया जाता है. इसके तहत बेटियों के खाते में 5 किस्तों में लगभग 1.43 लाख रुपये की राशि भेजी जाती है. अगर आपकी भी बेटी है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कर दें. इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है. आइये जानते हैं कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
ये दस्तावेज हैं जरूरी
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज होने चाहिए. इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसका फॉर्म ladlilaxmi.mp.gov.in से डाउनलोड करें.
- इसके बाद आप इस फॉर्म को भरकर आंगनवाडी कार्यकर्ता को जमा करें.
- ध्यान रखें मांगे गए दस्तावेज पूरे नहीं होने पर आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.
क्या है इस योजना की खासियत?
- अब आपको बताते हैं इस योजना की खासियत.
- इस योजना के तहत आवेदन करने पर सरकार बेटियों के जन्म के बाद 5 साल तक सलाना 6 हजार रुपये जमा करती है.
- यानी इस खाते में पांच साल में 30 हजार रुपये जमा होते हैं.
- अब जब बिटिया बड़ी होती है तब 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए उसके खाते में 6000 रुपये भेजे जाते हैं.
- इसके बाद, 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए 4 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं.
- इसके बाद 11वीं क्लास में एडमिशन कराने के लिए फिर 6,000 रुपये खाते में आते हैं.
- इसके बाद, 12वीं में एडमिशन के लिए अंतिम किस्त के रूप में 6,000 रुपये की की राशि दी जाती है.
- इसके बाद, जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है.