Indian Railways: रेलवे ने दो ट्रेनों के नाम में किया बदलाव, अब ये होगी उनकी नई पहचान
Advertisement
trendingNow11385247

Indian Railways: रेलवे ने दो ट्रेनों के नाम में किया बदलाव, अब ये होगी उनकी नई पहचान

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनों के नाम बदले हैं. इस बात की जानकारी अधिकारिक पत्र जारी कर के दी गई है. इसके अलावा रेलवे ने नया टाइम टेबल भी लागू किया है.

फाइल फोटो

Ministry of Railways: रेलवे ने दो ट्रेनों के नामों में बदलाव किया है. रेल मंत्रालय ने इस बात की जानकारी एक लेटर जारी कर के दी है. जिसमें बताया गया है कि टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब वोडेयार एक्सप्रेस रख दिया है. वहीं दूसरी ट्रेन है तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस जिसके नाम में भी बदलाव हुआ है. इस ट्रेन का नाम चेंज करके कुवेम्पु एक्सप्रेस रखा गया है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने  ट्रेन के नामों में हुए बदलाव को लेकर ऑफिशियल लेटर जारी किया है. 

130 ट्रेन सुपरफास्ट की लिस्ट में शामिल
रेलवे बोर्ड के मुताबिक 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई थी. भारतीय रेलवे के नए टाइमटेबल के अनुसार 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार को 10 से लेकर 70 मिनट तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा रेलवे ने बताया है कि 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट की श्रेणी में शामिल किया है.

ट्रेनों की स्पीड में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे के मुताबिक सभी ट्रेनों की रफ्तार में करीब 5 फीसदी का इजाफा हुआ है. ऐसा होने के बाद एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन के लिए ज्यादा मार्ग उपलब्ध हो गए हैं. वहीं रेलवे ने ऑल इंडिया टाइम टेबल जारी किया है. इस नए टाइम टेबल को TRAINS AT A GLANCE या TAG के नाम से भी जाना जाता है. नया TAG को एक अक्टूबर को जारी हुआ था.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news