डॉलर लुढ़का, रुपये में 23 पैसे का सुधार के साथ बाजार में लौटी रौनक
Advertisement
trendingNow1456167

डॉलर लुढ़का, रुपये में 23 पैसे का सुधार के साथ बाजार में लौटी रौनक

बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे चढ़कर 74.16 रुपये पर प्रति डॉलर पर पहुंच गया. 

बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली सुधार देखने को मिला.

नई दिल्ली : बुधवार से फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. नौ दिन के दुर्गा उत्सव नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. दुर्गा उत्सव शुरू होते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है. बुधवार को जहां सेंसेक्स में उछाल देखा गया वहीं, रुपये में भी कुछ सुधार हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये में 23 पैसे की मजबूती देखने को मिली और इसी सुधार के साथ रुपये का स्तर 74.16 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. 

उधर, अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखने को मिली है. डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6676 पर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1488 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.1497 पर रहा. ब्रिटिश पाउंड 1.3089 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.3146 डॉलर पर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7078 डॉलर की तुलना में बढ़कर 0.7100 डॉलर पर रहा. 

रुपये में आई मजबूती
डॉलर के बाद अगर भारतीय रुपये की बात करें तो वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में कमजोर रुख के बीच निर्यातकों की बिकवाली से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी रुपये को समर्थन मिला है.

शेयर बाजार में आई रौनक, Sensex में 193 अंकों का उछाल, 30 अंक चढ़ा निफ्टी

बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे चढ़कर 74.16 रुपये पर प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को रुपया 33 पैसे गिरकर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. ताजा आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,526 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1,242 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. 

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 77.93 रुपये लीटर हुआ डीजल

सेंसेक्स में सुधार
उधर, बुधवार की सुबह शेयर बाजार अच्छे कारोबार के साथ खुला और सेंसेक्स में 193 अंकों का उछाल देखा गया. इस उछाल के साथ सेंसेक्स 34,493.21 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 30.60 अंकों की बढ़ते लेते हुए 10,331.65 पर पहुंच गया. जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस (4.36 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.21), ज़ील (4.58) VEDL और DRREDDY (डॉ. रेड्डीज लैब्रोट्रीज लिमिटेड) शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयरों ने डुबकी लगाई उनमें एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा मोर्टर्स और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं.

fallback

डीजल की महंगाई जारी
पेट्रोल का दाम लगातार चार दिन बढ़ने के बाद बुधवार को थम गया लेकिन डीजल की महंगाई से राहत नहीं मिली. डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि जारी रही. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम 24 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में भी डीजल 24 पैसे महंगा हो गया. मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 25 और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया.

Trending news