Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले कुछ सलाह दिए हैं. सभी यात्रियों को सफर पर जाने से पहले इन नियम और सलाह को अच्छे से जान लेना चाहिए वरना आपको दिक्कत हो सकती है.
Trending Photos
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल में सफर करने वालों को एक जरूरी सलाह दी है. त्योहारी सीजन में यात्रा से पहले आपको ये सलाह जान लेनी चाहिए. रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए सीमित सामान लेकर ही चलें. रेलवे की तरफ से यह सलाह इसलिए दी गई है क्योंकि कोरोना काल में ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में, सभी यात्रियों की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा सतर्कता रखी जाए. रेलवे ने कहा है कि अगर सामान ज्यादा हो तो उसे अपनी सीट के नीचे लेकर चलने से अच्छा है उसे पार्सल में बुक कराकर भेजें.
मंत्रालय ने दी ये सलाह!
यात्रियों को सलाह देते हुए रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है, 'जिम्मेदार रेल यात्री बनें. सुखद और आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्यधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें. अब तो यह सुविधा भी है कि शुल्क देकर आप घर तक अपना सामान पहुंचवा सकते हैं.'
पार्सल कार्यालय में करें बुकिंग
अगर आप अपना भारी सामान ट्रेन से भेजना चाहते हैं तो पहले आपको पार्सल बुक करना होगा. पार्सल यानी आपका वही सामान जिसे आप ट्रेन से भेजना चाहते हैं. पार्सल केवल उन स्टेशनों के लिए और उन स्टेशनों से ही बुक किया जा सकता है जो स्टेशन पार्सल यातायात के लिए खुले हैं. जैसे पश्चिम रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल यातायात की सुविधा उपलब्ध है.
ऐसे बुक करें पार्सल
जानिए क्या हैं ढुलाई का नियम?