19 की उम्र में बनाई कंपनी फिर दिया बेच...फिल्मों में फ्लॉप के बाद भी विवेक ओबेरॉय ने कैसे खड़ा किया 1200 करोड़ का साम्राज्य, खुद बताई अमीर बनने की ट्रिक
Advertisement
trendingNow12586618

19 की उम्र में बनाई कंपनी फिर दिया बेच...फिल्मों में फ्लॉप के बाद भी विवेक ओबेरॉय ने कैसे खड़ा किया 1200 करोड़ का साम्राज्य, खुद बताई अमीर बनने की ट्रिक

Vivek Oberoi net worth: विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल है. इस वीडियो में वह फाइनेंशियल मैनेजमेंट के बात कर रहे हैं.

19 की उम्र में बनाई कंपनी फिर दिया बेच...फिल्मों में फ्लॉप के बाद भी विवेक ओबेरॉय ने कैसे खड़ा किया 1200 करोड़ का साम्राज्य, खुद बताई अमीर बनने की ट्रिक

Vivek Oberoi Business: फिल्मी दुनिया में फ्लॉप रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय ने फाइनेंशियल सेक्टर में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है. बेहतर फाइनेंशियल मैनेजमेंट की बदौलत आज उनकी संपत्ति रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसे सेलिब्रिटी से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज उनकी  नेट वर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है.

फिल्मों में उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने अपनी फाइनेंशियल अंडरस्टैंडिंग और इन्वेस्टमेंट की बेहतरीन ट्रिक से यह मुकाम हासिल किया है. विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल है. इस वीडियो में वह फाइनेंशियल मैनेजमेंट के बात कर रहे हैं. विवेक ओबेरॉय इस वीडियो में कह रहे हैं कि आपकी वार्षिक सैलरी जितनी है, उसका तीन गुना आप हमेशा अपनी सेविंग में रखें. 

तीन गुना सेविंग जरूरी

फाइनेंशियल फ्रीडम को लेकर ओबेरॉय कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी वार्षिक इनकम का तीन गुना सेविंग करनी चाहिए. यह फाइनेंशियल बफर मुश्किल वक्त में जीने के काम आएगा और अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है.

वे यह भी सलाह देते हैं कि कमाई बढ़ने के बावजूद खर्चों पर कंट्रोल रखना जरूरी है इसलिए अपनी सेविंग की आदत को बनाए रखें. वहीं, इन्वेस्टमेंट को लेकर विवेक ओबेरॉय जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने की सलाह देते हैं, खासतौर पर उन स्कीम्स से जिनमें भारी रिटर्न का वादा किया जाता है.

19 की उम्र में शुरू किया था बिजनेस

अभिनेता बनने से पहले विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरप्रेन्योर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. 15 साल की उम्र में वो वॉयस-ओवर और इवेंट होस्टिंग से पैसे कमाने लगे थे. 16-17 की उम्र में वे शेयर बाजार से जुड़े और प्रोफेशनल ट्रेडर्स से सीखने लगे. उनकी सबसे बड़ा उपलब्धि थी 19 साल की उम्र में एक टेक्नोलॉजी कंपनी बनाना. हालांकि, इस कंपनी को उन्होंने 22 साल की उम्र में एक मल्टीनेशनल फर्म को बेच दिया. 

1200 करोड़ का साम्राज्य

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है. फिल्मों से परे प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट, टेक्नोलॉजी और ज्वेलरी रिटेल सेक्टर में उनका निवेश है. उनकी डायमंड कंपनी "Solitario" आज भारत में 18 आउटलेट्स के साथ काम कर रही है. विवेक अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेश ओबेरॉय को देते हैं.

Trending news