Mutual Fund Scheme: आप एसआईपी के जरिए आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. फिलहाल यह मार्केट से लिंक होता है तो इसमें थोड़ा जोखिम तो होता है.
Trending Photos
Mutual Fund SIP: आज के समय में करोड़पति (How to become crorepati) बनना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी हर महीने थोड़-थोड़ा निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके लिए एसआईपी बेस्ट ऑप्शन है. आजकल निवेशक एसआईपी (SIP Invetsment) को काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें आप हर महीने अपनी मर्जी के हिसाब से 100 रुपये के लेकर के 10,000 या जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं. अगर आप लगातार एसआईपी (SIP) में पैसा लगाते हैं तो लंबी अवधि में आपको बंपर फायदा मिलता है. इसका रिटर्न एफडी और सरकारी स्कीम की तुलना में काफी ज्यादा अच्छा है.
मार्केट से होता है लिंक
आप एसआईपी के जरिए आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. फिलहाल यह मार्केट से लिंक होता है तो इसमें थोड़ा जोखिम तो होता है. अगर मार्केट में तेजी रहती है तो आपके फंड में भी इजाफा होता है और मार्केट में गिरावट आती है तो उसका असर भी इस पर देखने को मिलता है.
हर महीने करना हो 10,000 का निवेश
अगर आप भी 20 सालों में करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आप एसआईपी में पैसा लगा सकते हैं. मान लीजिए कि आप एसआईपी में हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं आसानी से 20 सालों में करोड़पति बन जाएंगे.
20 सालों में हो जाएंगे करोड़पति
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 20 सालों तक लगातार 10,000 रुपये जमा करते हैं तो आपका कुल फंड 24 लाख रुपये का हो जाएगा. वहीं, अगर इस फंड में आपको करीब 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको 75,91,479 रुपये रिटर्न के रूप में मिलेंगे. वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल 99,91,479 रुपये मिल जाएंगे यानी आपको करीब 1 करोड़ रुपये का फंड आसानी से तैयार हो जाएगा.
मिल सकता है ज्यादा रिटर्न भी
बता दें एसआईपी में आपको 15 से लेकर 20 फीसदी और ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है. फिलहाल यह आपको फंड पर निर्भर करता है. अगर आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है तो आपको फंड 1 करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है.
अपने हिसाब से घटा-बढ़ा सकते हैं निवेश
बता दें अगर आप अपने इसी निवेश को 5 और साल जारी रखते हैं यानी 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आप इसी एसआईपी के जरिए 1,89,76,351 रुपये का फंड बना सकते हैं. SIP निवेशकों को लंबे समय में बंपर रिटर्न देती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि आप अपने निवेश को जरूरत के हिसाब से घटा बढ़ा भी सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एसआईपी की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)