EPF Account: नहीं खाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के धक्के, घर बैठे EPF Account से ऐसे जोड़े नया बैंक खाता
Advertisement
trendingNow11386469

EPF Account: नहीं खाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के धक्के, घर बैठे EPF Account से ऐसे जोड़े नया बैंक खाता

PF Account Update: पीएफ अकाउंट से नए बैंक खाते जोड़ने का एकदम आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं. यहां बताए जा रहे 5 स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.

फाइल फोटो

EPFO Account Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स इस एकाउंट से जुड़े कई काम अब घर बैठे कर सकते हैं. EPFO ने लोगों को कई ऑनलाइन सुविधाएं दी हैं. आपको बता दें कि कोई व्यक्ति अगर कहीं नौकरी करता है तो उसकी सैलरी का कुछ हिस्सा PF के रूप में जमा होता है. इसके लिए EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) उस व्यक्ति का पीएफ अकाउंट खोलता है. पीएफ अकाउंट से एक बैंक अकाउंट लिंक होता है. कई बार ऐसा होता है कि लिंक बैंक एकाउंट बंद किया जा चुका होता है या फिर आप कोई दूसरा नया बैंक खाता पीएफ एकाउंट से लिंक करना चाहते हैं, यहां बताए जा रहे तरीकों को फॉलो करके आप ये काम आसानी ये कर सकते हैं. इसके लिए बस आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account No-UAN) का एक्टिव रहना जरूरी है. 

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले EPFO एकाउंट धारक को एकीकृत सदस्य पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा और यूजरनेम व पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

2. इसके बाद आपको 'Manage' आइकन पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर वहां 'KYC' को सेलेक्ट करना होगा.

4. अब अपने बैंक को सेलेक्ट करना होगा और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) डालकर 'Save' पर क्लिक करना होगा.

5. यह जानकारी एक बार अप्रूव्ड हो जाने के बाद अप्रूव्ड केवाईसी (KYC) सेक्शन में दिखाई देगा और इस तरह आपके नए बैंक खाते की जानकारी EPF अकाउंट के साथ अपडेट हो जाएगी.

अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए करें ये काम

सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट ओपन करनी है. इसके बाद 'Our Services' आइकन पर जाकर 'For Employees' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद  'Services' में से 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इतना करने के बाद आप अपना पासबुक देख सकते हैं. बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका ये कि EPFO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको इस (011-22901406) नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. ऐसा करके आप अपना पीएफ बैलैंस चेक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के बाद EPFO आपको एक मैसेज सेंड करेगा जिसमें आपका बैलेंस दिखाई देगा.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news