Haldiram Deal: हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी की दौड़ में 3 कंपनियां, क‍ितना शेयर बेचेगी अग्रवाल फैम‍िली?
Advertisement
trendingNow12552745

Haldiram Deal: हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी की दौड़ में 3 कंपनियां, क‍ितना शेयर बेचेगी अग्रवाल फैम‍िली?

सूत्रों ने बताया क‍ि ब्लैकस्टोन और बेन कैपिटल की अगुवाई वाले ज्‍वाइंट वेंचर पहले ही हिस्सेदारी लेने की दौड़ में थे. इसके अलावा अब अल्फा वेव ग्लोबल के आने से यह कंप्‍टीशन और बढ़ गया है. 

Haldiram Deal: हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी की दौड़ में 3 कंपनियां, क‍ितना शेयर बेचेगी अग्रवाल फैम‍िली?

Haldiram Stake Sale: हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड में तीन कंपनियां 15 से 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल है. सूत्रों की तरफ से इस बारे में दावा क‍िया गया. हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड देश की सबसे बड़ी पैकेज्‍ड स्‍नैक और मिठाई कंपनी है. इसके अलावा यह रेस्‍टोरेंट का भी संचालन करती है. सूत्रों ने बताया क‍ि ब्लैकस्टोन और बेन कैपिटल की अगुवाई वाले ज्‍वाइंट वेंचर पहले ही हिस्सेदारी लेने की दौड़ में थे. इसके अलावा अब अल्फा वेव ग्लोबल के आने से यह कंप्‍टीशन और बढ़ गया है. सूत्रों ने बताया कि अल्फा वेव ग्लोबल ने हाल ही में हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है.

एक अरब अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा की पेशकश

बताया जाता है कि अल्फा वेव ग्लोबल ने हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा की पेशकश की है. सूत्रों ने कहा कि कंपनी के प्रमोटर अग्रवाल फैम‍िली अगले साल जनवरी की शुरुआत तक इस सौदे को अंतिम रूप दे सकती है. इससे पहले प्रमोटर बड़ा हिस्सा बेचने का इरादा रखते थे. हालांकि, अब उन्होंने इनमें से किसी एक फर्म के साथ मिलकर केवल कुछ हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस निवेश से हल्दीराम को अपनी विस्तार योजनाओं के फंड और घरेलू और कुछ विदेशी मार्केट में विस्तार को तेज करने में मदद मिलेगी.

कंपनी का आईपीओ लाने पर भी विचार हो सकता है
इसके बाद हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड के प्रवर्तक कंपनी का आईपीओ (IPO) लाने पर भी विचार कर सकते हैं. हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड हल्दीराम फैम‍िली के दो हिस्सों - दिल्ली और नागपुर का ज्‍वाइंट ब‍िजनेस है. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने दोनों हिस्सों के विलय की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है, जबकि अन्य नियामकीय मंजूरियों का इंतजार है. आपको बता दें हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी ब‍िकने की खबर पहले भी कई बार मीड‍िया की सुर्ख‍ियां बन चुकी हैं. हालांक‍ि इस पर अभी तक क‍िसी तरह का अंत‍िम फैसला नहीं हो सका है.

इसी साल जुलाई में आई खबरों में दावा क‍िया गया था क‍ि दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्‍व‍िटी फंड ब्लैकस्टोन इंक (Blackstone Inc) इंड‍ियन फास्‍ट फूड चेन हल्दीराम (Haldiram’s) के लिए अपना ऑफर बढ़ा दिया है. एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि निवेशकों के एक ग्रुप के रूप में बायआउट फंड हल्दीराम की 51% हिस्सेदारी के लिए करीब 40,000 करोड़ रुपये की बोली लगा सकता है. इस डील से हल्दीराम की वैल्यूएशन 70,000 से 78,000 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्‍मीद जताई जा रही थी. अब यह देखने वाली बात होगी कि ताजा आंकड़ों में हल्‍दीराम की वैल्‍यूएशन क‍ितनी रहती है. 

Trending news