Gold Price Today: आज फ‍िर औंधे मुंह ग‍िरा सोना, 5598 रुपये टूटकर यहां पहुंचा गोल्‍ड; फटाफट करें खरीदारी
Advertisement
trendingNow11255805

Gold Price Today: आज फ‍िर औंधे मुंह ग‍िरा सोना, 5598 रुपये टूटकर यहां पहुंचा गोल्‍ड; फटाफट करें खरीदारी

Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट दर्ज की गई है. बुधवार सुबह सोने के रेट में 212 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह र‍िकॉर्ड लेवल से 5598 रुपये टूटकर 50656 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह भी चांदी भी र‍िकॉर्ड लेवल से 20120 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग‍िरकर कारोबार कर रही है.

Gold Price Today: आज फ‍िर औंधे मुंह ग‍िरा सोना, 5598 रुपये टूटकर यहां पहुंचा गोल्‍ड; फटाफट करें खरीदारी

Gold Price Today 13th July 2022: सरकार की तरफ से आयात शुल्‍क बढ़ाए जाने के बावजूद सोने और चांदी (Gold and Silver Price) के रेट में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले लगातार तीन द‍िन की तेजी के बाद सोना अब र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िर गया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में भी सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट दर्ज की गई और यह 50656 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर तक ग‍िर गया. एक समय यह 56254 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया था. ज‍िससे अब तक सोना 5598 रुपये टूट गया है. यह बड़ी ग‍िरावट है.

चांदी र‍िकॉर्ड स्‍तर से 20120 रुपये ग‍िरी
इसी तरह चांदी एक समय 76008 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचकर 55888 रुपये के स्‍तर पर चल रही है. इस तरह इसमें र‍िकॉर्ड स्‍तर से 20120 रुपये की ग‍िरावट है. बुधवार सुबह मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी रेट के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 212 रुपये ग‍िरकर 50656 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 209 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटकर 55888 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

22 कैरेट वाला सोना 46401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम
वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50453 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37992 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29634 रुपये प्रत‍ि ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 46401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम है. वहीं 999 प्‍योर‍िटी वाली टंच चांदी 55888 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर है.

सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार दोपहर को सोने-चांदी के भाव में म‍िला-जुला रुख देखा गया. दोपहर करीब 2 बजे सोना मामूली तेजी के साथ 50,530 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी ग‍िरकर 56,432 रुपये के स्‍तर पर देखी गई. आपको बता दें IBJA का देशभर में सर्वमान्‍य है. इस वेबसाइट पर द‍िए गए रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी चार्ज देना होता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news