Gold-Silver Rate Today: गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, दो दिन में सोना ₹4024 सस्ता, चांदी ₹3300 टूटी, टैक्स घटने का दिखा असर
Advertisement
trendingNow12351355

Gold-Silver Rate Today: गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, दो दिन में सोना ₹4024 सस्ता, चांदी ₹3300 टूटी, टैक्स घटने का दिखा असर

बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) में कटौती का तोहफा क्या मिला, इसकी कीमत धड़ाम हो गई.बजट ऐलान के बाद सोना 4000 रुपये तक गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत  3299 रुपये तक गिर गया. ये गिरावट अगले दिन भी जारी रही और बुधवार को भी सोने-चांदी की कीमत ने गोता लगाया.

gold

Gold-Silver Rate: बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) में कटौती का तोहफा क्या मिला, इसकी कीमत धड़ाम हो गई.बजट ऐलान के बाद सोना 4000 रुपये तक गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत  3299 रुपये तक गिर गया. ये गिरावट अगले दिन भी जारी रही और बुधवार को भी सोने-चांदी की कीमत ने गोता लगाया. बुधवार, 24 जुलाई को सोने की कीमत 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. यानी बीते दो दिनों में सोना 4024 रुपये सस्ता हो चुका है तो वहीं चांदी आज 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. बीते दो दिनों में चांदी की कीमत में करीब 3300 रुपये की गिरावट आ चुकी है. 

 24 जुलाई को सोने-चांदी की कीमत  

इंडियन बुलियन एंड ज्लैवरी एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट 24 जुलाई को 2024  सोने-चांदी के रेट जारी किए गए. इस रेट के मुताबिक...
24 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 69194 रुपये प्रति 10 ग्राम 
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 68917 रुपये प्रति 10 ग्राम 
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 63382 रुपये प्रति 10 ग्राम 
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 51896 रुपये प्रति 10 ग्राम 
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 40479 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत  84897 रुपये प्रति किलोग्राम 

सोने पर घटा टैक्स

बजट में सरकार ने सोने के इंपोर्ट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी टैक्स में बड़ी कटौती की. सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी  को 15% से घटाकर 6% कर दिया. इस खबर के आते गी सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार जानकारों का माने तो टैक्स घटने के बाद आने वाले दिनों में सोने की मांग में और तेजी आएगी.  भले ही अभी सोने के दाम में गिरावट आई है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सोना इस गिरावट को कवर कर लेगा. अमेरिकी चुनाव और वैश्विक चुनौतियां का असर सोने की कीमत को कवर करने में सपोर्ट करेगा.   

Trending news