Loksabha Election 2024: मोदी सरकार (Modi Government) ने पिछले 10 सालों में आम जनता के लिए कई स्कीमों की शुरुआत की. अब 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होने वाले हैं तो क्या इस बार भी बीजेपी की सरकार (BJP Government) आएगी?
Trending Photos
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी की तरफ से भी संकल्प पत्र (BJP Menifesto) जारी किया जा चुका है. मोदी सरकार (Modi Government) ने पिछले 10 सालों में आम जनता के लिए कई स्कीमों की शुरुआत की. अब 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होने वाले हैं तो क्या इस बार भी बीजेपी की सरकार (BJP Government) आएगी?
आइए आपको बताते हैं कि अगर इस बार भी बीजेपी की सरकार आती है तो आम जनता को क्या-क्या फ्री में मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी की तरफ से पिछले 10 सालों में कौन-सी फ्री सुविधाएं आपको मिल रही हैं. फ्री राशन से लेकर फ्री बिजली तक पीएम मोदी की तरफ से आम जनता के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही है. फिलहाल 2047 तक पीएम मोदी का टारगेट देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है.
कोरोना काल से मिल रही फ्री राशन की सुविधा
मोदी सरकार में गरीबों और जरूरतमंदों को फ्री राशन की सुविधा मिली है. कोरोना के बाद से लगातार केंद्र सरकार फ्री राशन की सुविधा दे रही है. इस योजना के तहत करीब 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
आयुष्मान भारत योजना में फ्री इलाज की सुविधा
पीएम मोदी ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत आपको 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा भी मिलती है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस स्कीम का दायरा भी बढ़ सकता है. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से जनऔषधि केंद्र पर 80 फीसदी डिस्काउंट के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं.
300 यूनिट तक फ्री बिजली योजना
मोदी सरकार ने अपने कार्यकल में आम जनता के लिए फ्री बिजली का भी ऐलान किया है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तह लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इस योजना के तहत आम जनता और जरूतमंदों को करीब 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. इसके साथ ही सोलर के जरिए आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
फ्री में मिल रहा गैस-सिलेंडर कनेक्शन
मोदी सरकार की तरफ से गरीबों और जरूरतमंदों को फ्री गैस-सिलेंडर कनेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है. गैस कनेक्शन की सुविधा का फायदा सिर्फ पीएम उज्जवला के लाभार्थियों को मिल रहा है. इसके अलावा इसमें सब्सिडी का भी फायदा मिल रहा है. इस योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी का फायदा भी मिलता है.
किसानों को सालाना 6000 रुपये की सुविधा
केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस स्कीम के तहत आपको सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. इस स्कीम में आपको 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पैसा मिलता है.