Tomato Price Drop: टमाटर के रेट घटने से वेज-नॉन वेज थाली की कीमत में ग‍िरावट, प्‍याज बढ़ा सकती है च‍िंता
Advertisement
trendingNow11902358

Tomato Price Drop: टमाटर के रेट घटने से वेज-नॉन वेज थाली की कीमत में ग‍िरावट, प्‍याज बढ़ा सकती है च‍िंता

Veg Thali Price: रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर सितंबर में शाकाहारी थाली की कीमत में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है. वहीं गेहूं और पाम तेल की ऊंची कीमतों के कारण नॉन-वेज थाली की कीमत में 0.65 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ.

Tomato Price Drop: टमाटर के रेट घटने से वेज-नॉन वेज थाली की कीमत में ग‍िरावट, प्‍याज बढ़ा सकती है च‍िंता

Vegetable Prices: टमाटर की कीमत नीचे आने से आम आदमी को राहत म‍िली है. टमाटर के रेट में ग‍िरावट का ही असर है क‍ि देश में वेज और नॉन वेज  थालियों की कीमत में सितंबर के महीने में मासिक आधार पर गिरावट आई है. एक रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी गई. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के भोजन की थाली की लागत के मासिक संकेतक में रोटी चावल दर (RRR) के अनुसार, सितंबर में वेज थाली में 17 प्रत‍िशत और नॉन वेज थाली में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है.

टमाटर का रेट मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटा

टमाटर की कीमत मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटकर सितंबर में 39 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अगस्त में टमाटर 102 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसकी कीमत में नरमी थाली की कीमत कम होने का प्रमुख कारण है. रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर सितंबर में शाकाहारी थाली की कीमत में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है. वहीं गेहूं और पाम तेल की ऊंची कीमतों के कारण नॉन-वेज थाली की कीमत में 0.65 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ.

स‍िलेंडर की कीमत में भी ग‍िरावट
रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर में प्याज की कीमतें मासिक आधार 12 प्रतिशत बढ़ीं. इसके इस पर ही स्थिर रहने की संभावना है क्योंकि 2023 में खरीफ की फसलों का उत्पादन कम रहने के आसार हैं. खरीफ की फसलों में चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, मूंगफली, गन्‍ना, सोयाबीन और कपास आद‍ि आते हैं. ईंधन के दाम का वेज और नॉन वेज थालियों की कुल लागत में क्रमशः 14 प्रतिशत और आठ प्रतिशत योगदान रहता है. इसमें सितंबर में क्रमिक रूप से 18 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई. (Input: PTI)

Trending news