Coal Price: कोयले की कीमत पर आ गया बड़ा अपडेट, अब इस सेक्टर में भी मचने वाली है हलचल
Coal Mining: अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. उन्होंने कहा कि सारी परिस्थितियां कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं. बीते पांच वर्ष में दाम नहीं बढ़े. इस वर्ष वेतन को लेकर भी बातचीत चल रही है जिसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा, विशेषकर उन कुछ अनुषंगियों पर जहां मानव संसाधन की कीमत बहुत अधिक है.
Trending Photos
)
Coal: महंगाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी चीज के दाम बढ़ रहे हैं. वहीं इस बीच कोयले के दाम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब कोयले की कीमतों में इजाफा होने का संकेत मिला है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोयले के दाम जल्द ही बढ़ाए जा सकते हैं और अभी इस बारे में हितधारकों के साथ बातचीत चल रही है.