CNG Price Hike:विधानसभा चुनावों के नतीजों के आने के बाद महंगाई का एक बम और फूटा है. पहले से ही महंगे प्याज-टमाटर की मार झेल रही आम जनता पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने महंगाई का एक और अटैक कर दिया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.
Trending Photos
CNG Price Hike: विधानसभा चुनावों के नतीजों के आने के बाद महंगाई का एक बम और फूटा है. पहले से ही महंगे प्याज-टमाटर की मार झेल रही आम जनता पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने महंगाई का एक और अटैक कर दिया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. IGL ने दिल्ली के बाहर सीएनजी की कीमतें बढ़ा दी हैं. गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि इन शहरों में ऑटो किराए, टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है. महंगे गैस की वजह से ऑटो चालक किराए में बढ़ोतरी की मांग कर सकते हैं.
कहां-कहां- बढ़ी CNG की कीमत
आईजीएल ने दिल्ली के बाहर कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल, कैथल , मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोहा, बांदा, अजमेर, पाली समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
कहां कितना बढ़ा सीएनजी का दाम
आईजीएल ने कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में सीएनजी के दाम 4 रुपये प्रति किलो तक बढडा दिए हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल और कैथल में कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोबा, बांदा और चित्रकूट में 3 रुपये प्रति किलो कीमतें बढ़ी हैं. इसके अलावा अजमेर, पाली और राजसमंद में आज से सीएनजी 1.5 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गए हैं.
दिल्ली को राहत
आईजीएल ने दिल्ली को राहत देते हुए वहां सीएनजी की कीमतों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की है. बता दें कि आईजीएल के लिए दिल्ली सबसे बड़ा बाजार है. उसके कुल उत्पादन का 70 फीसदी दिल्ली में इस्तेमाल होता है. आईजीएल से पहले महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में CNG की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो क बढ़ोतरी कर दी थी.