SIP Trick: सही SIP नहीं चुनने की वजह से अधिकांश लोग एक नियत अवधि के बाद भी पर्याप्त धनराशि नहीं जमा कर पाते. आज हम आपको बताएंगे कि आप हर महीने सिर्फ 10 हजार रुपये की SIP से कैसे कुछ सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं.
Trending Photos
SIP Calculator: लगातार बढ़ती महंगाई और भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के मद्दे नजर वर्तमान समय में बचत और निवेश की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. आर्थिक अस्थिरता के दौर में सही निवेश के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा हासिल करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. ऐसे में SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बचत करने वालों के लिए एक बेहतरीन साधन बनकर उभरा है.
SIP में आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं. इस पर रिटर्न मार्केट के हिसाब से मिलेगा. आमतौर पर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है यह रिटर्न 10 से 15 फीसदी या उससे भी ज्यादा का हो सकता है.
सिर्फ 10 हजार महीना करें निवेश
सही SIP नहीं चुनने की वजह से अधिकांश लोग प्लान की नियत अवधि के बाद भी पर्याप्त धनराशि नहीं जमा कर पाते. इसका मुख्य कारण यह है कि उन्हें सही तरीके से SIP में इन्वेस्ट करने का ट्रिक नहीं मालूम होता है. आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे कि आप हर महीने सिर्फ 10 हजार रुपये की SIP कर कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं.
अगर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) करते हैं तो आपको निवेश के साथ धैर्य रखना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि कमाई का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है, आपको थोड़ा इंतजार और धैर्य रखना होगा. इससे आप अच्छा अच्छा खासा अमाउंट जमा कर सकते हैं.
इस ट्रिक से करें SIP
अगर आप SIP की मदद से करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका इन्वेस्टमेंट एक कैलकुलेशन के साथ हो. बिना प्लानिंग के या बिना सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट से आप करोड़पति बनने से चूक सकते हैं. इसमें आपको 10-15-18 ट्रिक बहुत काम आएगी. इस ट्रिक का पालन करते हुए आप आसानी से 1 करोड़ रुपये से अधिक का अमाउंट जमा कर सकते हैं.
इस ट्रिक में 10 का मतलब 10 हजार रुपये से है, 15 का मतलब 15 प्रतिशत का रिटर्न और 18 का मतलब 18 साल तक इन्वेस्टमेंट से है.
करोड़पति बनने में कितने साल?
10-15-18 ट्रिक से निवेश करने का मतलब है कि आपने 10 हजार रुपये से किसी SIP की शुरुआत की. अब यह मान लीजिए कि इस SIP पर आपको साालाना 15 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. इस तरह अगर आप लगातार 18 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं. 18 साल बाद आपके पास कुल 1,10,42,553 रुपये होंगे. इसमें आपकी रिटर्न से कमाई 88,82,553 रुपये होगी जबकि आपका कुल निवेश 21,60,000 रुपये होगा.
(डिस्क्लेमरः ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)