भारत के साथ सीधी उड़ान की मिन्नतें कर रहा चीन, 4 साल बाद बातचीत की शुरुआत, सरकार ने कहा अभी कुछ फाइनल नहीं
Advertisement
trendingNow12427149

भारत के साथ सीधी उड़ान की मिन्नतें कर रहा चीन, 4 साल बाद बातचीत की शुरुआत, सरकार ने कहा अभी कुछ फाइनल नहीं

India China direct Flight:  सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव बना रहा है. चीन भारत की सीमा के भीतर दखलअंजादी से बाज नहीं आता. कोविड के बाद से ही चीन और भारत के बीच सीधी विमान सेवा बंद है. अब इस विमान सेवा को फिर से शुरू करने के लिए बातचीत चल रही है.

flight

India China Flight: सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव बना रहा है. चीन भारत की सीमा के भीतर दखलअंजादी से बाज नहीं आता. कोविड के बाद से ही चीन और भारत के बीच सीधी विमान सेवा बंद है. अब इस विमान सेवा को फिर से शुरू करने के लिए बातचीत चल रही है. भारत से चीन के लिए सीधी विमान सेवा के लिए कोशिशें शुरू की जा रही है. भारत के केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने चीन अधिकारियों के साथ एक बातचीत शुरू कर दी है. बीते चार सालों से दोनों देशों के बीच सीधी विमान सर्विस बंद है.  

चीन से भारत के लिए सीधी विमान सेवा  

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते जून से ही चीन भारत के साथ डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने की कोशिशों में है, लेकिन चीन की ओर से सीमा  विवाद के चलते भारत ने बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई.  साल 2020 में गलवान वैली में चीनी सैनिकों की नापाक हरकतों के बाद से भारत ने चीन के साथ रिश्तों में और दूरी बना ली. चीनी ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया  चीनी कंपनियों पर निगरानी बढ़ा दी गई. अब चीन और भारत के बीच सीधी विमान सेना को लेकर फिर से पहल शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच सार्थक बातचीत शुरू हो गई है.

चीनी प्रतिनिधियों से मुलाकात

दोनों देशों के बीच नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई है. नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू, नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम और नागर विमानन के वरिष्ठ अधिकारियों ने चीन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राममोहन नायडू ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सोंग झियोंग के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार बैठक की है, जिसमें दोनों देशों के बीच नागर विमानन सहयोग को और मजबूत करने, यात्री उड़ानों को शीघ्र बहाल करने के संबंध में चर्चा हुई है.  उन्होंने कहा की चीन सीधी उड़ानों को बहाल करना चाहता है, लेकिन अभी भारत की ओर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने और विदेश मंत्रालय से चर्चा के बाद ही इस बारे में विचार किया जाएगा. 

Trending news