Business Growth: कई ऐसे बिजनेस आज के टाइम में मौजूद हैं, जिनकी शुरुआत घर से भी की जा सकती है. आज हम आपको टिफिन सर्विस के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो टिफिन सर्विस की शुरुआत करते वक्त आप काफी कम पूंजी पर इसको शुरू कर सकते हैं.
Trending Photos
Business Idea in India: लोग बिजनेस करने को काफी तवज्जो देते हैं. बिजनेस करने से लोग अच्छी अमाउंट मुनाफे के तौर पर कमा सकते हैं. हालांकि बिजनेस छोटे और बड़े सब तरीके के होते हैं. कई बिजनेस में लोगों को बड़ी अमाउंट भी इंवेस्ट करनी होती है. लेकिन हर कोई बिजनेस में ये अमाउंट नहीं इंवेस्ट कर पाता है. ऐसे में आज हम आपको कम अमाउंट में शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी शुरुआत घर से भी की जा सकती है.
टिफिन सर्विस
दरअसल, कई ऐसे बिजनेस आज के टाइम में मौजूद हैं, जिनकी शुरुआत घर से भी की जा सकती है. आज हम आपको टिफिन सर्विस के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो टिफिन सर्विस की शुरुआत करते वक्त आप काफी कम पूंजी पर इसको शुरू कर सकते हैं.
प्रचार
हालांकि अगर आपको टिफिन सर्विस शुरू करनी है लेकिन आपको खाना बनाना नहीं आता है तो आप अपने फैमिली मेंबर्स की हेल्प भी इसके लिए ले सकते हैं या फिर आप खाना बनाने के लिए कुक भी रख सकते हैं. ऐसे आपको काफी मदद मिलेगी. वहीं टिफिन सर्विस के लिए आप अपना प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. सोशल मीडिया का सहारा लेकर आप लोगों को इस बात की जानकारी दे सकते हैं आपने टिफिन सर्विस की शुरुआत की है और आपके मेन्यू में क्या-क्या है. हर राज्य के हिसाब से मेन्यू थोड़ा अलग भी हो सकता है.
प्राइज
इसके साथ ही आपको अपने टिफिन का एक प्राइज भी फिक्स करना होगा और उस हिसाब से आपको लोगों को टिफिन में खाना भी पैक करके देना होगा. प्राइज इस तरह का रखें कि आपको मुनाफा हो और टिफिन खरीदने वाले को महंगा भी न लगे. साथ ही हमेशा खाना अच्छे से पैक करके दें और हाइजीन का ध्यान रखें. वहीं कोशिश करें कि जब आप टिफिन सर्विस की शुरुआत कर रहे हैं तो अपनी पैकेजिंग काफी अच्छी रखें. साथ ही ग्राहक आपकी सर्विस से जुड़े रहें, इसके लिए कभी भी आप अपने खाने के टेस्ट के साथ कॉम्प्रोमाइज न करें.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |