Trending Photos
Budget 2025 Expectations on Health Care: वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 90,958.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों से 12.96% ज़्यादा रहा. इस साल बजट में हेल्थ केयर पर सरकार का कितना फोकस होगा ये 1 फरवरी को पता चल जाएगा, सरकार के बजट ऐलान से पहले लोगों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें सस्ते इलाज का तोहफा मिल सकता है.
क्या है हेल्थ सेक्टर की उम्मीदें
उम्मीद की जा रही है कि हेल्थ जैसे प्रमुख सेक्टर के लिए इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आवंटन में करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं. वहीं मेडिकल डिवाइसेज पर एक समान जीएसटी की भी मांग भी जोर शोर से की जा रही है. वित्त मंत्री के बजट ऐलान से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स की मांग है कि नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज (NCD) के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार को योजना लाने की जरूरत है. वहीं मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने के लिए भी इस बजट में इंतजाम पर जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री इस बजट में टेलीहेल्थ और डिजिटल चिकित्सा को बढ़ावा दे सकती हैं, ताकि अस्पतालों पर दबाव कम हो सके, सरकार ने टीबी को खत्म करने की मुहिम शुरू की है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसके लिए फंड आवंटित किया जा सकता है. इस बार बजट 2025 से स्वास्थ्य सेवाओं पर जीएसटी को शून्य करने या इसे 5 फीसदी वाले स्लैब में लाने की उम्मीद की जा रही है. वहीं बीमा सुधारों के महत्व पर भी जोर दिए जाने पर सरकार का जोर हो सकता है.
2024 के हेल्थ बजट का Recap
पिछले बजट में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में 70 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला था. वहीं केंद्र सरकार ने पिछले बजट में कैंसर के इलाज में काम आने वाली तीन दवाओं Trastuzumab, Osimertinib and Durvalumab को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य बजट के तगत आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन को 3,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ रुपये किया गया था. वित्त मंत्री ने नए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का ऐलान किया. मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर कस्टम ड्यूटी कम की गई. इसके अलावा मेडिकल रिसर्च को लेकर भी सरकार ने बजट में फंड आवंटित करने की बात कही है.