बजट 2025 में सस्ता होगा रोटी, कपड़ा और मकान ? वित्त मंत्री के प्लान से पहले चेक कर लें पिछले बजट क्या हुआ था सस्ता, किसके बढ़े थे दाम
Advertisement
trendingNow12613464

बजट 2025 में सस्ता होगा रोटी, कपड़ा और मकान ? वित्त मंत्री के प्लान से पहले चेक कर लें पिछले बजट क्या हुआ था सस्ता, किसके बढ़े थे दाम

Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  1 फरवरी को आम बजट  का ऐलान करेंगी. महंगाई की मार झेल रही आम जनता को वित्त मंत्री के बजट से कई उम्मीदें है. लोगों को बजट ऐलान के बीच सस्ता, महंगे की लिस्ट का इंतजार है.

बजट 2025 में सस्ता होगा रोटी, कपड़ा और मकान ? वित्त मंत्री के प्लान से पहले चेक कर लें पिछले बजट क्या हुआ था सस्ता, किसके बढ़े थे दाम

Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट ( Union Budget 2025) का ऐलान करेंगी. महंगाई की मार झेल रही आम जनता को वित्त मंत्री के बजट से कई उम्मीदें है. लोगों को बजट ऐलान के बीच सस्ता, महंगे की लिस्ट का इंतजार है. माना जा रहा है कि सरकार इस बार बट में कई चीजों के आयात पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर लोगों को राहत दे सकती है. इसका लाभ न केवल आम जनता को, ब्लकि उन उद्योगों को भी मिलेगा, जिन्हें प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए अधिक आयात शुल्क चुकाना पड़ता है.  

कस्टम ड्यूटी में कटौती की उम्मीद

अभी ऐसे 31 प्रोडक्ट्स  हैं, जिनपर 0-5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगते हैं, जो अगले साल अक्टूबर में एक्सपायर हो जाएगी.  ऐसे में सरकार अलग-अलग मंत्रालयों से इस बारे में बात कर रही है, एक्सपर्ट्स से सलाह ली जा रही है. जानकारों की माने तो सरकार का फोकस मेक इन इंडिया पर है. ऐसे में सरकार उन चीजों के आयात पर कस्टमर ड्यूटी घटाकर मैन्यूफैक्चर्स को राहत दे सकती है.  

बजट 2025 में इंपोर्टेड आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में मिल सकती है राहत  

उम्मीद की जा रही है कि बजट 2025 में इंपोर्टेड आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव की जा सकती है, जिसमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मेडिकल डिवाइसेज तक पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव शामिल है. जिससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा सके. मामले की जानकारी रखने वालों की माने तो इसमें कम से कम 30 आइटम्स शामिल हो सकते हैं. आयात शुल्क कम होने से उत्पादन लागत घटेगी और मोबाइल फोन जैसे स्मार्ट डिवाइस्स की कीमतें भी कम होंगी. 

बजट 2024 में सस्ता-महंगा की पूरी लिस्ट  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के ऐलान में सात चीजों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की थी तो वहीं कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ाया था. बजट 2024 में सरकार ने मोबाइल और एक्सेसरीज पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया. इसके अलावा  सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया .  वित्त मंत्री ने मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देते हुए 3 मेडिसिन पर पूरी तरह कस्टम फ्री कर दिया. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई. इसके अलावा  सोलर सेट्स पर भी टैक्स कम किया है। चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ झींगा मछली के आयात पर भी टैक्स कम उसे सस्ता कर दिया. 

बजट 2024 के बाद ये चीजें हो गईं महंगी

वित्त मंत्री ने पिछले बजट में कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी, इसके अलावा प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई. वहीं सोलर ग्लास पर भी टैक्स बढ़ा है.  इसके अलावा सरकार ने सिगरेट, हवाई जहाज से सफर, पेट्रोकेमिकल पर टैक्स बढ़ा दिया  

इस बजट से सस्ते रोटी, कपड़ा और मकान की उम्मीद

इस बार लोगों ने उम्मीद लगा रखी है कि वित्त मंत्री ऐसे ऐलान करें कि रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता हो सके.   जिस तरह से खाने-पीने की चीजें महंगी हो रही है. उसने लोगों के रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है. NSSO की रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की कमाई का 40 फीसदी हिस्सा खाने-पीने पर खर्च हो जाता है. जिस तरह से मूल्य वृद्धि हो रही है, फूड इन्फ्लेशन बढ़ रही है. लोगों के पास सेविंग के लिए कुछ बच नहीं पाता है. ऐसे में लोगों की वित्त मंत्री से उम्मीद है कि वो कुछ ऐसे ऐलान करें कि रसोई का बजट कुछ कम हो सके. लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट में कुछ ऐसे ऐलान करें कि उनके लिए अपने घर का सपना आसान हो सके.  महंगे कर्ज के डर से लोगों के लिए इस सपने को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है. जिस तरह से रियल एस्टेट इन्फ्लेशन बढ़ रहा है. मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में  प्रॉपर्टी की कीमतों में 13 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है, लोग घर खरीदने से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट 2025 में ऐसे ऐलान करें कि उनके सिर पर अपनी छत हो सके.  सिर्फ रोटी और मकान ही नहीं लोगों की उम्मीद कपड़े से भी जुड़े हैं. भारत का टैक्सटाइल सेक्टर संकटों से जूझ रहा है. इस सेक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में उनके लिए कुछ ऐलान करेंगी.   

 

Trending news