Trending Photos
Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के बजट से हर किसी को उम्मीदें लगी है. रेलवे को भी वित्त मंत्री के बजट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट में रेलवे के लिए पिटारा खुलेगा. जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि इस बजट में रेलवे के बजट में 15-20 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है.
बढ़ेगा रेलवे का बजट?
पिछली बार बजट में रेलवे को 2.65 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार इस रकम को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ किया जा सकता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के बजट में रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कराने पर फोकस हो सकता है. वहीं नई ट्रेनों को शुरू करने पर जोर होगा. ट्रेनों की देरी को रोकने के लिए मॉर्डन ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं.
नई ट्रेनों की उम्मीद बढ़ी
रेलवे को बजट से काफी उम्मीदें है. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री नई ट्रेनों, ट्रैक रिनोवेशन, रेल इंप्रास्ट्रक्चर के लिए फंड बढ़ा सकती है. रेल बजट में बढ़ी रकम का इस्तेमाल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्न बनाने, लोकोमोटिव, कोच और वैगन जैसे अप्लायंस खरीदने और आधुनिक कोचों के निर्माण के लिए खर्च किया जा सकता है.
वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वित्त मंत्री रेलवे बजट में 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी कर बुलेट ट्रेन परियोजना को रफ्तार दे सकती है. जानकारों के मुताबिक बजट में 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि पिछले बजट में रेलवे को 2.65 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंजिट किया गया था, जिसका करीब 80 फीसदी रकम खर्च किया जा चुका है. माना जा रहा है कि इस बजट में ऐसी कई घोषणाएं हो सकती हैं जिनका फायदा सीधे आम जनता को मिलेगा.