Adani Group: अरे! क्या इन बैंक में है आपका खाता? अडानी को दे रखा है लोन, अब बैंकों ने कही ये बात
topStories1hindi1557727

Adani Group: अरे! क्या इन बैंक में है आपका खाता? अडानी को दे रखा है लोन, अब बैंकों ने कही ये बात

RBI: निवेश की मात्रा का खुलासा किए बिना चड्ढा ने कहा कि अडानी समूह की कंपनियों के लिए बैंक के कुल जोखिम का 30 प्रतिशत उन संस्थाओं की ओर है जो राज्य के जरिए संचालित संस्थाओं के साथ संयुक्त उद्यम में हैं या जोखिम सरकार के स्वामित्व वाली संस्थाओं की गारंटी द्वारा समर्थित है.

Adani Group: अरे! क्या इन बैंक में है आपका खाता? अडानी को दे रखा है लोन, अब बैंकों ने कही ये बात

Adani Group Share: अडानी ग्रुप को लेकर इन दिनों कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. अब अडानी ग्रुप को लेकर कई बैंकों ने अहम अपडेट भी दिया है. दरअसल, अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप को मुश्किलों ने घेर लिया है. भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों में पिछले कई दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है और अडानी ग्रुप की करीब आधी मार्केट वैल्यू स्वाहा भी हो चुकी है. इस बीच अब बैंक ऑफ बड़ौदा और जेके बैंक ने अडानी ग्रुप पर अपना बयान दिया है.


लाइव टीवी

Trending news